इन दिनों उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण सियासी घराने के तौर पर चर्चित यादव कुनबे में कभी घमासान शुरू हो जाती है. तो कभी सब-कुछ ठीक लगने लगता है. आज तक ने इसी सियासी घमासान के मद्देनजर आज यादव कुनबे के अलग-अलग लोगों से बातचीत की. उनकी चुनावी प्रतिक्रिया ली. देखें क्या रही मुलायम सिंह यादव के घर के सियासी और गैरसियासी लोगों की प्रतिक्रिया...