Ghazipur Election Result 2022: गाजीपुर की सभी सात सीटों पर सपा गठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए बड़ी जीत दर्ज की. सपा ने पांच और सुभासपा ने दो सीटों पर कब्जा जमाया. जहूरादाबाद से सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और जखनियां से बेदी राम ने जीत दर्ज की. सपा के ओमप्रकाश सिंह जमानिया, सुहेब अंसारी मुहम्मदाबाद, डा. वीरेंद्र यादव जंगीपुर और अंकित भारती सैदपुर से विजयी रहे. इसके अलावा गाजीपुर सदर से जयकिशन साहू ने जीत दर्ज की. बीजेपी की तीनों महिला विधायक अलका राय, संगीता बलवंत और सुनीता सिंह को हार मिली.
जहूराबाद
जहूराबाद विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर चुनाव जीत गए. उन्होंने बीजेपी के कालीचरण राजभर को 45632 वोटों से शिकस्त दी है. ओमप्रकाश राजभर को 114151 वोट मिले हैं, जबकि कालीचरण को 68920 वोट मिले.
जखनियां
जखनियां सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बेदी राम ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के रामराज को 36865 वोट से हराया. बेदी को 113378 वोट और रामराज को 76513 वोट मिले.
जमानिया
जमानियासीट से सपा के ओम प्रकाश ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की सुनीता सिंह 22456 वोट से हराया. ओम प्रकाश को 94695 वोट और सुनीता को 72239 वोट मिले.
मोहम्मदाबाद
मोहम्मदाबाद सीट से सपा के सुहैब (मन्नू अंसारी) ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की विधायक अलका राय को 18759 वोटों से हराया. सुहैब को 111443 वोट मिले, जबकि अलका राय को 92684 वोट मिले.
जंगीपुर
जंगीपुर से सपा के वीरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के रामनरेश कुशवाहा को 35063 वोटों से शिकस्त दी. वीरेंद्र को 103125 वोट मिले जबकि रामनरेश को 68062 वोट हासिल हुए.
सैदपुर
सैदपुर से सपा के अंकित भारती ने बीजेपी के सुभाष पासी को 36635 वोटों से हराया. अंकित को 109711 वोट मिले जबकि सुभाष को 73076 वोट ही हासिल हुए.
गाजीपुर
गाजीपुर सदर से सपा के जयकिशन ने बीजेपी की संगीता बलवंत को 1692 वोटों से हराया. जयकिशन को 92472 वोट और संगीता को 90780 वोट मिले.
जहूराबाद विधानसभा सीट:
गाजीपुर की जहूराबाद सीट बेहद हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर मैदान में थे. उन्होंने 2017 के चुनाव में इसी सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि, तब वो बीजेपी के साथ थे लेकिन इस बार वो सपा से गठबंधन कर ताल ठोक रहे थे.
ओमप्रकाश राजभर का मुकाबला सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहीं शादाब फातिमा से था. शादाब फातिमा इस बार बसपा से चुनाव लड़ रही थीं. वहीं इस सीट पर बसपा से दो बार क्षेत्रीय विधायक रहे कालीचरण राजभर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे.
मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट:
गाजीपुर की इस सीट पर सबकी नजरें थीं. उप राष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी और इस समय जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा मोहम्मदाबाद से ही आते हैं. यह सीट अपने राजनीतिक वर्चस्व की वजह से मशहूर रही है. इस समय बीजेपी की अलका राय यहां से विधायक हैं. बीजेपी ने फिर से उनपर भरोसा जताया था.
अलका राय के सामने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार से शोएब अंसारी चुनाव लड़े. शोएब सपा से मैदान में थे. वहीं बसपा के माधवेन्द्र राय और कांग्रेस के डॉ अरविंद किशोर राय भी चुनावी मैदान में थे.
गाजीपुर सदर विधानसभा सीट:
गाजीपुर सदर सीट से वर्तमान में यूपी सरकार में राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के विजय कुमार मिश्रा को हराया था. बीजेपी ने फिर से उनपर भरोसा जताया था. वहीं इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) ने जय किशन साहू पर दांव खेला था, जबकि बसपा की ओर से पूर्व विधायक रहे डॉ. राजकुमार सिंह गौतम और कांग्रेस से लौटन मैदान में थे.
जखनियां विधानसभा सीट:
गाजीपुर सीट पर 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार त्रिवेणी राम विधायक चुने गए थे. सुहेलदेव पार्टी का तब बीजेपी संग गठबंधन था. त्रिवेणी राम ने सपा के गरीब राम को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रामराज बनवासी, सपा ने बेबी राम, बसपा ने विजय कुमार और कांग्रेस ने सुनील राम पर दांव खेला था.
सैदपुर विधानसभा सीट:
सैदपुर सीट से इस समय से सुभाष पासी विधायक हैं. चुनाव से ऐन पहले वो सपा छोड़ बीजेपी के खेमे में आ गए थे. पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी के विद्यासागर सोनकर को हराया था. इस बार यहां से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने फिर से सुभाष पासी पर दांव खेला. उनके मुकाबले सपा ने अंकित भारतीय, बसपा ने विनोद कुमार और कांग्रेस ने सीमा देवी को मैदान में उतारा था.
जंगीपुर विधानसभा सीट:
जंगीपुर सीट से सपा के वीरेंद्र कुमार यादव विधायक हैं. 2017 में उन्होंने बीजेपी के रामनरेश कुशवाहा को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से फिर रामनेश कुशवाहा पर भरोसा जताया, जबकि सपा की ओर वीरेंद्र यादव फिर मैदान में थे. बसपा ने मुकेश सिंह और कांग्रेस ने अजय राजभर पर दांव खेला था.
जमानिया विधानसभा सीट:
जमानिया सीट से बीजेपी की सुनीता सिंह विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने बसपा के अतुल कुमार को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने फिर सुनीता सिंह पर दांव खेला. वहीं उनके मुकाबले सपा ने ओमप्रकाश, बसपा ने मोहम्मद यूसुफ अली खान और कांग्रेस ने फरजना खातून को प्रत्याशी बनाया था.