बिहार की सियासत वार-पलटवार के बीच उलझकर रह गई है. पहले चरण की वोटिंग में तीन दिन बाकी हैं. इससे पहले निजी हमले भी तेज हो गए. लालू यादव ने शुक्रवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
लालू ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं हैं. वो तो लोग चक्कर में पड़ गए, वोट दे दिया तो पीएम बन गया. जगजाहिर है कि गुजरात दंगों में अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या कहा था. पूरा देश उन पर थू-थू कर रहा है.'
हमें अपमानित किया
लालू ने कहा कि 'ऊ बिहार में आकर नीतीश कुमार को बोला कि हमारा डीएनए गलत है. हम पिछड़ी जाति में, यदुवंश में पैदा हुए तो हम सारा चीज पकड़ लिए. हमको शैतान बताया. हमें अपमानित किया है और वो खुद हैं ब्रह्म पिशाच. और हम पिशाच का दवा जानते हैं.'
WATCH: Lalu Yadav calls PM Modi a "pishaach", elaborates on how a "pishaach" is warded off. pic.twitter.com/5N3KAwc6tk
— ANI (@ANI_news) October 9, 2015
बोले- यहां से भगाएंगे मोदी को
लालू ने कहा कि 'पीला सरसों और मिर्चा का धुआं दे के यहां से भगाएंगे हम मोदी को.' दादरी घटना पर दिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बयान को भी उन्होंने पीएम मोदी से जोड़ दिया. बोले- 'अरे राष्ट्रपति का चिंता जायज है. इशारा है नरेंद्र मोदी पर.' इससे पहले लालू ने पीएम मोदी को नफरत फैलाने वाली फैक्ट्री बताया था, वहीं मोदी ने लालू के लिए शैतान शब्द का इस्तेमाल किया था.