scorecardresearch
 

अमित शाह, जेटली आज जारी करेंगे बिहार चुनाव के लिए BJP का 'विजन डॉक्युमेंट'

बिहार चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने पब्ल‍िक के सामने वादों और इरादों की पोटली खोलनी शुरू कर दी है. BJP का घोषणापत्र गुरुवार को जारी होने वाला है, जिसे 'बिहार विजन डॉक्युमेंट' नाम दिया गया है.  

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने पब्ल‍िक के सामने वादों और इरादों की पोटली खोलनी शुरू कर दी है. BJP का घोषणापत्र गुरुवार को जारी होने वाला है, जिसे 'बिहार विजन डॉक्युमेंट' नाम दिया गया है.  

घोषणापत्र जारी होने के मौके पर BJP के कुछ बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पहले से बिहार में ही हैं, जबकि वित्तमंत्री अरुण जेटली गुरुवार को ही बिहार पहुंचने वाले हैं.

घोषणापत्र में बीजेपी दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों के साथ-साथ युवाओं को लुभाने के लिए कुछ बड़े वादे कर सकती है. पार्टी हर वर्ग को खुश करने की रणनीति बनाकर चल रही है.

PM मोदी को जानकारी देंगे अमित शाह
पटना में दोपहर में घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह दिल्ली लौटने वाले हैं. हालांकि अमित शाह के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम पहले 5 अक्टूबर का था, लेकिन नई जानकारी के मुताबिक शाह अपने बिहार दौरे को बीच में ही छोड़कर गुरुवार को दिल्ली लौटेंगे. वे प्रधानमंत्री मोदी को बिहार चुनाव में पार्टी की रणनीति और स्थिति पर अपडेट देंगे.

Advertisement
Advertisement