ओडिशा की 147 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के परिणाम आम चुनाव के साथ ही आ रहे हैं. राज्य में एक बार फिर बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्ण बहुमत से आने की संभावनाएं प्रबल हैं. 147 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) 119 सीटें पाने में सफल रही. कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं. बीजेपी 9 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
ओडिशा के पूर्व मंत्री और बीजद प्रत्याशी गोलक बिहारी नाइक ने उदाला सीट से भाजपा उम्मीदवार भास्कर मधेई को 8,529 वोटों से हराया है. नाइक 2009 में बीजद-भाजपा गठबंधन मंत्रिमंडल में शामिल थे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ बीजद का दामन थाम लिया.
फुलबनी सीट से बीजद उम्मीदवार दुगुनी कन्हार ने भाजपा प्रत्याशी देब नारायण प्रधान को 25,540 मतों से हराया. ओडिशा में बीजद के मुख्य सचेतक प्रभात कुमार त्रिपाठी ने बांकी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रबिन्द्र कुमार मलिक को 43,758 वोटों से हराया है. त्रिपाठी को 85,809 वोट मिले जबकि मलिक के हिस्से में 42,051 मत आए. रायराखोल सीट से बीजद प्रत्याशी रोहित पुजारी ने कांग्रेस उम्मीदवार आसफ अली खान को 11,909 मतों से हराया है. पुजारी को 53,849 वोट मिले जबकि खान को 41,940 मत मिले.
तालचर सीट से बीजद प्रत्याशी ब्रज किशोर प्रधान को जीत हासिल हुई है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कालंदी सामल को 14,322 मतों से हराया है. प्रधान को 56,465 वोट मिले जबकि सामल को 42,143 मत मिले. मलकानगिरि जिले के चित्रकोंडा सीट से बीजद प्रत्याशी दामबरू सीसा ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनाधर काकरी को 24,730 मतों से हराया.
बारीपदा सीट से बीजद उम्मीदवार सानंद मरांडी ने भाजपा के निसामणी बास्के को 11,856 मतों के अंतर से हराया. बांगिरिपोसी सीट से बीजद के सुदाम मरांडी ने कांग्रेस के पुरूसोत्तम नायक को 28,772 वोटों से हराया. सत्तारूढ़ दल के प्रफुल्ल कुमार पांगी ने पोट्टांगी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को 10,700 से ज्यादा मतों से हराया.
लक्ष्मीपुर सीट पर बीजद को हार का सामना करना पड़ा . यहां कांग्रेस के कैलाश चन्द्र कुलेसिका ने बीजद प्रत्याशी हेमा गुमांगो को 22,400 से ज्यादा मतांतर से हराया . बीजद के प्रवीण चन्द्र भंजादेव ने मारोदा सीट से भाजपा के राजकिशोर दास को 6,100 से ज्यादा वोटों से हराया. कोरापुट सीट से कांग्रेस के कृष्ण चन्द्र सगादिया ने बीजद के रघुनाथ माछा को 4,976 मतों के अंतर से हराया. बीजद के समीर रंजन दास ने भाजपा की प्रावती परिदा को 13,700 से ज्यादा मतों से हरा कर निमापारा सीट जीती. सत्तारूढ़ पार्टी के काकटपुर सीट से प्रत्याशी सुरेन्द्र सेठी ने कांग्रेस के रबीन्द्र कुमार सेठी को 21,000 से ज्यादा वोटों से हराया.
पुरी सीट से बीजद प्रत्याशी व कानून तथा पर्यटन मंत्री महेश्वर मोहंती ने कांग्रेस उम्मीदवार उमा बल्लव रथ को 34,000 से ज्यादा मतों से हराया है.
चौद्वार-कटक सीट से बीजद के वर्तमान विधायक पी. राजन बिस्वाल ने कांग्रेस के सुरेश महापात्र को 27,200 से ज्यादा वोटों से हराया है. कटक-सदर सीट से बीजद प्रत्याशी चन्द्र सारथी बेहरा ने भाजपा के दिलीप कुमार केा 15,700 से ज्यादा मतांतर से पराजित किया है.
बाराबाती-कटक सीट से बीजद उम्मीदवार देबासीस समांत्रे ने कांग्रेस के मोहम्मद मुकीम को 14,200 से ज्यादा वोटों से हराया. बीजद के प्रमोद कुमार मलिक ने कांग्रेस प्रत्याशी छबी मलिक को 20,700 से ज्यादा मतों से हराकर निआली सीट पर जीत हासिल की. झारसुगुडा सीट से सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी किशोर कुमार मोहंती को कांग्रेस उम्मीदवार नब किशोर दास ने 11,500 से ज्यादा मतों से हराया.
पिपली से बीजद के प्रदीप महारथी ने कांग्रेस प्रत्याशी जुधिष्ठिर समांत्रे को 15,300 मतों के अंतर से हराया. बीजद के सुकांत कुमार नायक ने भाजपा कह सुषमा बिस्वाल को 13,700 मतों से हरा कर नीलगिरि सीट जीती . मलकानगिरि सीट से बीजद प्रत्याशी मानस मदकामी ने कांग्रेस उम्मीदवार माला मधी को 2,972 वोटों से हराया.
आनंदपुर विधानसभा सीट से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जयदेव जेना को बीजद प्रत्याशी मायाधर जेना ने 22,224 वोटों से हराया. अस्का सीट से बीजद के देबराज मोहंती ने कांग्रेस के सरोज कुमार पधी को 23,494 मतों से हराया. कांग्रेस के बिक्रम कुमार पंडा को 1,039 वोटों से हराकर बीजद प्रत्याशी रमेश चन्द्र छयुपटनायक ने बेरहमपुर सीट पर जीत हासिल की. बीजद के बिक्रम केशरी अरूखा ने भजननगर सीट से कांग्रेस के बिनायक त्रिपाठी को 31,701 वाटों से हराया. घासीपुरा सीट से बीजद उम्मीदवार बद्री नारायण पात्र ने भाजपा के सत्यब्रत पंडा को 88,602 मतों से हराया.
बीजद प्रत्याशी सीमारानी नायक ने भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मीधर बेहरा को 50,499 मतों से हराकर हिंडोल सीट जीती. गोपालपुर सीट पर बीजद प्रत्याशी प्रदीप कुमार पाणीग्रही ने भाजपा के बिभूति भूषण जेना को 20,112 मतों के अंतर से हराया. बीजद के प्रफुल्ल कुमार मलिक ने कांग्रेस उम्मीदवार भाबनी संकर महापात्र को 16,881 मतों से हराकर कामख्यानगर सीट पर जीत हासिल की. करांजिया सीट से बीजद प्रत्याशी बिजय कुमार नाइक ने भाजपा उम्मीदवार ज्योत्सना भानसिंह को 13,551 सीटों से हराया. बीजद के बालभद्र मांझी ने कांग्रेस के प्रदीप कुमार दिशारी को 24,895 मतों से हरा कर लांजीगढ़ सीट पर कब्जा किया. पारजंगा सीट से बीजद के नरसिम्हा चरण साहु ने भाजपा के बिभूती प्रधान को 3,052 मतों के अंतर से हराया है. बीजद के भादव हंसदाह ने जेएमएम के रामचन्द्र मुर्मु को 3,839 मतों से हराकर सरसकाना सीट पर जीत हासिल की. सुरादा सीट पर बीजद प्रत्याशी पूर्ण चन्द्र स्वैन ने कांग्रेस के बसंत कुमार बिसोयी को 16,000 मतों से हराया. देखें चुनावी परिणाम