scorecardresearch
 

Balluana Assembly Seat: कांग्रेस का गढ़ है ये सीट, रजिंदर बचा पाएंगी किला?

बल्लुआना विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है. पिछले आठ चुनाव में पांच दफे कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं. कांग्रेस ने इस दफे रजिंदर कौर को टिकट दिया है.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 बल्लुआना विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 बल्लुआना विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फजिल्का जिले की सीट है बल्लुआना विधानसभा
  • पिछले 8 में से 5 चुनाव में जीते हैं कांग्रेस उम्मीदवार

पंजाब के फजिल्का जिले की एक विधानसभा सीट है बल्लुआना विधानसभा सीट. बल्लुआना विधानसभा सीट ग्रामीण परिवेश की सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर ग्रामीण इलाके शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र संसदीय चुनाव के लिहाज से देखें तो फिरोजपुर लोकसभा सीट के तहत आता है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बल्लुआना विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से 1977 और 1980 में कांग्रेस के उजागर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. 1985 में कांग्रेस के ही हंस राज आर्य, 1992 में कांग्रेस के बाबू राम, 1997, 2007 और 2012 में यानी तीन दफे शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के गुरतेज सिंह, 2002 में कांग्रेस के प्रकाश सिंह भट्टी विधायक निर्वाचित हुए थे.

2017 का जनादेश

बल्लुआना विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस के उम्मीदवार नाथू राम चुनाव जीतकर विधासभा पहुंचे थे. कांग्रेस के नाथू राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के प्रकाश सिंह भाटी को 15449 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के सिमरनजीत सिंह को तीसरे स्थान पर रहा था. तृणमूल कांग्रेस के गिरिराज किशोर पांचवें स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का दावा कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जा रहा है. विपक्षी दल इन दावों को खोखला बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे बल्लुआना विधानसभा सीट से रजिंदर कौर को चुनाव मैदान में उतारा है. एसएडी ने हरदेव सिंह मेघ गोबिंदगढ़ और आम आदमी पार्टी ने अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को आने हैं.

 

Advertisement
Advertisement