पंजाब के फजिल्का जिले की एक विधानसभा सीट है बल्लुआना विधानसभा सीट. बल्लुआना विधानसभा सीट ग्रामीण परिवेश की सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर ग्रामीण इलाके शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र संसदीय चुनाव के लिहाज से देखें तो फिरोजपुर लोकसभा सीट के तहत आता है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
बल्लुआना विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से 1977 और 1980 में कांग्रेस के उजागर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. 1985 में कांग्रेस के ही हंस राज आर्य, 1992 में कांग्रेस के बाबू राम, 1997, 2007 और 2012 में यानी तीन दफे शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के गुरतेज सिंह, 2002 में कांग्रेस के प्रकाश सिंह भट्टी विधायक निर्वाचित हुए थे.
2017 का जनादेश
बल्लुआना विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस के उम्मीदवार नाथू राम चुनाव जीतकर विधासभा पहुंचे थे. कांग्रेस के नाथू राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के प्रकाश सिंह भाटी को 15449 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के सिमरनजीत सिंह को तीसरे स्थान पर रहा था. तृणमूल कांग्रेस के गिरिराज किशोर पांचवें स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का दावा कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जा रहा है. विपक्षी दल इन दावों को खोखला बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे बल्लुआना विधानसभा सीट से रजिंदर कौर को चुनाव मैदान में उतारा है. एसएडी ने हरदेव सिंह मेघ गोबिंदगढ़ और आम आदमी पार्टी ने अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को आने हैं.