scorecardresearch
 

इंदापुर विधानसभा सीटः क्या फिर से सीट पर कब्जा कर पाएंगे हर्षवर्धन पाटिल?

Maharashtra Indapur assembly election 2019 महाराष्ट्र की इंदापुर विधानसभा सीट से 1995 से 2009 तक विधायक रहे और 2014 का चुनाव हारने वाले हर्षवर्धन पाटिल अब कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो चुके हैं. जानिए इस सीट के बारे में.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल(बाएं) कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल(बाएं) कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

इंदापुर विधानसभा सीट महाराष्ट्र के पुणे जिले में आती है. पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल से जुड़ी होने के कारण इस सीट पर हमेशा राजनीतिक विश्लेषकों की निगाह टिकी होती है. निर्दलीय और कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर जीत का परचम लहराने वाले हर्षवर्धन पाटिल 2019 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर अब भाजपा के हो चुके हैं.  यह विधानसभा क्षेत्र भीमा नदी के किनारे स्थित है.

वोटर्स

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 328 पोलिंग स्टेशन हैं. जिन पर दो लाख 90 हजार 681 मतदाताओं को वोट डालना है.

सीट का चुनावी इतिहास

2014 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार दत्तात्रेय भरणे ने कांग्रेस के सिटिंग एमएलए व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल को हरा दिया था. तब भरणे को 108400 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हर्षवर्धन पाटिल को 94227 वोट ही मिले थे. वहीं 4260 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार हरिभाऊ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2014 का चुनाव भले हर्षवर्धन पाटिल हार गए थे. मगर 1995 से 2009 उनका सीट पर कब्जा रहा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement