scorecardresearch
 

Nandurbar election result: नंदुरबार जिले की 4 में 2 BJP और 2 सीटें कांग्रेस को

नंदुरबार जिले की 4 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस को बराबर-बराबर सीटें मिली हैं. यहां चारों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी.

Advertisement
X
Maharashtra assembly election result
Maharashtra assembly election result

  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • नंदुरबार जिले में 4 विधानसभा सीटें आती हैं

नंदुरबार जिले की 4 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस को बराबर-बराबर सीटें मिली हैं. अक्कलकुवा और नवापुर सीट पर जहां कांग्रेस ने परचम लहराया, वहीं, बीजेपी ने शहादा और नंदुरबार में दमदार प्रदर्शन किया.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विधिवत राजनीति में एंट्री की पहली आम जनसभा नंदुरबार जिले में हुई थी. यह जिला एक वक्त कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत यहीं से किया करती थीं.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

यह क्षेत्र आदिवासी पावरा नृत्य के लिए बेहद लोकप्रिय है और तापी और नर्मदा नदी से घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में मावची गावीत, कोकणी, भील, वसावे, पावरा आदिवासी जातियां बड़ी संख्या में रहती हैं. यहां का तोरणमल हिल स्टेशन पर्यटकों का प्रमुख भ्रमण केंद्र है. बीते चुनाव में चारों विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं.

Advertisement

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

अक्कलकुवा- यहां से कांग्रेस के ADV. K. C. PADAVI ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवसेना के AAMSHYA FULJI PADAVI को 15775 हराया. बीते विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पदवी केसी ने शानदार जीत दर्ज की थी.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

शहादा- यहां से बीजेपी के Rajesh Udesing Padvi ने 7991 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के Adv.Padmakar Vijaysing Valvi दूसरे स्थान पर रहे.  बीते चुनाव में भी यहां से बीजेपी ने डंका बजाया था. 

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

नंदुरबार- यहां से बीजेपी के VIJAYKUMAR KRUSHNARAO GAVIT ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने ने कांग्रेस उम्मीदवार UDESING KOCHARU PADVI को 70396 वोटों के अंतर से पटखनी दी. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

नवापुर-  यहां से कांग्रेस के Naik Shirishkumar ने 11335 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी के Gavit Bharat Manikrao को हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भी Naik Shirishkumar यहां से जीते थे तब उनके जीत का अंतर 21817 था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement