scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने राममंदिर की फोटो के साथ लगाए प्रचार होर्डिंग्स, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत

मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच राम मंदिर के नाम पर प्रचार शुरू हो गया है. राजधानी भोपाल में कई प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिये गए हैं, जिसमें लिखा है- 'भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर इस बार भाजपा सरकार'. इंदौर में भी कई स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लगे हैं. इस पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

साल 2024 के शुरुआती महीने में ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे लेकर एक तरफ तो जोर-शोर से तैयारियां जारी है तो दूसरी और जो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें मंदिर मुद्दे और निर्माण की छाप साफ दिखने लगी है. मध्य प्रदेश में तो मंदिर प्रकरण सियासी बवाल की ही बजह बन गया है. यहां बीजेपी राम मंदिर के पोस्टर्स लगा रही है और उन पर चुनावी वादे लिखकर प्रचार कर रही है. यही बात कांग्रेस को नागवार गुजरी है. 

मध्य प्रदेश में कई जगहों पर लगाए गए होर्डिंग्स
मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच राम मंदिर के नाम पर प्रचार शुरू हो गया है. राजधानी भोपाल में कई प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिये गए हैं, जिसमें लिखा है- 'भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर इस बार भाजपा सरकार'. इंदौर में भी कई स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लगे हैं. इस पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं द्वारा राममंदिर के पोस्टर लगाने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है साथ ही निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत
मध्य प्रदेश के कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि, मंदिर सब का है पर बीजेपी के नेताओं के पोस्टर लगे हैं. उसी की शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से की है. जो चुनाव में खड़े हैं वो पोस्टर लगा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा राम मंदिर का चित्र लगाकर प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. INDORE के कई चौराहों पर राम मंदिर निर्माण के साथ भाजपा के उम्मीदवारों के फोटो और चुनाव चिह्न कमल सहित पोस्टर पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया है. 

Advertisement

प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा कि, 'चुनाव के समय धर्म की बात करलो और नैया पार हो जाएगी, ऐसा ही सोचते हैं ये लोग. काम के लिए कोई बात नहीं करते है ये लोग. आपके जज्बात से खेलते हैं. धर्म का मुद्दा उठाकर सिर्फ वोट लेना चाहते हैं.' 

सीएम शिवराज ने किया पलटवार
कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों और उठाई गई आपत्तियों के बाद मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है. प्रियंका गांधी दोबारा यहां आ रही हैं. मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें भगवान राम और राम मंदिर से क्या दिक्कत है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत की है.' चुनाव आयोग का कहना है कि राम मंदिर के होर्डिंग्स हटाए जाएं और महाकाल महालोक के पोस्टर हटाए जाएं. आप कभी भगवान राम को काल्पनिक बताते थे. कांग्रेस कहती थी 'मंदिर वहीं बनाएंगे' 'तारीख नहीं बताएंगे.' ...कांग्रेस को अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करना चाहिए. वे आधिकारिक तौर पर क्या कहना चाहते हैं?"

'भगवान राम और उनके मंदिर से क्या है तकलीफ'
मैं सबसे पहले तो प्रियंका जी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने शिकायत की है चुनाव आयोग को कि भगवान राम के मंदिर के फोटो-होर्डिंग लगाए जा रहे हैं वह निकाले जाएं. महाकाल के चित्र लगे हैं  वह निकालो. राम तो रोम रोम में बसे हैं, कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे. भगवान श्री राम को जो करोड़ों करोड़ लोगों के आराध्य है. भगवान राम के बिना इस देश का काम नहीं हो सकता. आखिर महाकाल से भी चिढ़ क्या है आपको ? अब राम के होर्डिंग उतरवाने की बात करते हैं . राम हों, भगवान महाकाल हो, यह कहीं से नहीं हटाए जा सकते लेकिन कांग्रेस बताएं उसका दृष्टिकोण क्या है?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement