प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. पीएम मोदी ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है. दोस्त, दोस्त ना रहा. तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं.
प्रियंका गांधी का पलटवार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा कि राहुल गांधी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनका (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ गठजोड़ है.
उन्होंने (बीजेपी) अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा में कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी. पांच साल से एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे. अंबानी-अडानी. लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है. इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. शहजादे घोषित करें. इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. उन्होंने पूछा,'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है. आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई. मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है. ये जवाब देना पड़ेगा देश को.