scorecardresearch
 

पहले मतदान फिर फ्री पान... वाराणसी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पान विक्रेता ने दिया खास ऑफर

वाराणसी के नीचीबाग इलाके में सड़क किनारे एक पान की दुकान लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. क्योंकि पान विक्रेता ने अनोखा ऑफर निकला है. ऑफर है कि अगर आप पहले मतदान करके आएंगे तो आपको फ्री में पान खिलाया जाएगा.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी में एक पान विक्रेता की अनूठी पहल
लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी में एक पान विक्रेता की अनूठी पहल

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी सहभागिता हो इसके लिए पिछले ढाई महीने से मतदान को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने तरीके से लोग अभियान चला रहे हैं. अब चुकी अंतिम चरण का मतदान  1 जून को होना है. जिसको देखते हुए वाराणसी में अगर आप मतदान करके पान खाने जाएंगे तो आपको पान के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वाराणसी के पान विक्रेता ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखा ऑफर निकाला है "पहले मतदान फिर फ्री में पान". यह ऑफर पान के शौकीनों के लिए किसी सुनहरे अवसर की तरह है और आम लोगों में भी जिज्ञासा का विषय बना हुआ है.

पान विक्रेता ने दिया अनोखा ऑफर
वाराणसी के नीचीबाग इलाके में सड़क किनारे एक पान की दुकान लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. क्योंकि पान विक्रेता ने अनोखा ऑफर निकला है. ऑफर है कि अगर आप पहले मतदान करके आएंगे तो आपको फ्री में पान खिलाया जाएगा. इसके लिए करना सिर्फ यह होगा कि आपको अपनी उंगली पर लगे मतदान की स्याही दिखानी होगी. ऐसा करते ही आपके लिए एक बीड़ा पान वह भी फ्री में तैयार कर दिया जाएगा. 

मतदान की स्याही दिखाएंगे तो नहीं देने होंगे पान के पैसे
दुकानदार ज्ञानेंद्र चौरसिया ने बकायदे अपनी दुकान पर इस ऑफर की तख्तियां भी लगा रखी हैं. जिन पर लिखा हुआ है कि 'पहले मतदान फिर फ्री में पान'. पान विक्रेता ने खास बातचीत में बताया है कि लोकतंत्र के महापर्व में सबको जोड़ने के लिए उनकी तरफ से यह प्रयास किया गया है. वे चाहते हैं कि वाराणसी में सत प्रतिशत मतदान हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार इसको लेकर अपील भी की है. इसलिए 1 जून मतदान की सुबह जो भी मतदाता मतदान करके उनकी दुकान पर आएगा और अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाएगा तो वह उस मतदाता से पान के पैसे नहीं लेंगे और मुफ्त में पान खिलाएंगे. 

Advertisement

शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए गिलहरी प्रयास
यह ऑफर देखकर अभी से तमाम पान के शौकीन पान विक्रेता के यहां पहुंच रहे हैं और मतदान करने के बाद पान खाने का वादा भी कर रहे हैं. उन्ही में से पान के एक शौकीन अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस के लोग वैसे ही पान के शौकीन होते हैं और ऐसे में उन्हें यह ऑफर सोने पर सुहागा जैसा लग रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में इस तरह का पान विक्रेता का प्रयास एक गिलहरी के प्रयास जैसा है. वहीं अन्य पान के शौकीनों ने भी निश्चित तौर पर मतदान का वादा किया और जरूर से आकर फ्री के पान का लुत्फ उठाने की भी बात बताई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement