Karnatak Lok Sabha Election 2024 Date Schedule : देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. इसके तहत कर्नाटक में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को 89 सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव होना है. इसके तहत पहले कर्नाटक के 14 सीटों पर चुनाव होना है. उसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में बाकी के 14 सीटों पर चुनाव होना है.
कर्नाटक में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि यहां 28 लोकसभा सीट हैं, इसमें से 14 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव 26 अप्रैल को होगा. वहीं बाकी के 14 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना है. कर्नाटक में में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 2.62 करोड़ और 2.59 करोड़ है.
दूसरे चरण का चुनाव संबंधी कार्यक्रम
अधिसूचना जारी करना:28-03-2024
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:04-04-2024
नामांकन की जांच: 05-04-2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि:08-04-2024
मतदान की तिथि : 26-04-2024
वोटों की गिनती:04-06-2024
दूसरे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर,कोलार.
तीसरे चरण का चुनाव संबंधी कार्यक्रम
अधिसूचना जारी करना: 12-04-2024
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:19-04-2024
नामांकन की जांच: 20-04-2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 22-04-2024
मतदान की तिथि : 07-05-2024
वोटों की गिनती: 04-06-2024
तीसरे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
चिक्कोडी,बेलगाम, बागलकोट,बीजापुर,गुलबर्गा,रायचुर, बीदर,कोप्पल,बेल्लारी, हवेरी,धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगरी, शिमोगा.
2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी बड़ी जीत
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीट हैं. 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 27 सीट से अपने उम्मीदवार खड़े किये थे. इसमें से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट से बीजेपी की सहयोगी सुमालता ने जीत दर्ज की थी. दूसरी तरफ कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) बीजेपी के सामने थी.
2019 में कांग्रेस को मिली थी एक सीट
कांग्रेस ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार दिये थे. इसमें से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस का खाता खुल पाया था. वहीं जेडीएस ने सात सीट पर अपने कैंडिडेट्स को खड़ा किया था. इसे भी सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव हार गए थे.
2019 में मल्लिकार्जुन खरगे की हुई थी हार
2019 में कर्नाटक से बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदुरप्पा ने चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव हार गए थे. बाद में 2021 में इन्हें राज्यसभा भेजा गया. वहीं जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा भी चुनाव हार गए थे.
विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में बीजेपी सतर्क
चूंकि, हाल में हुए कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है. इसलिए बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. यही कारण है कि इस बार भी बीजेपी जोर शोर से कर्नाटक में चुनाव के लेकर तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने राज्य के 28 में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इस बार बीजेपी ने कर्नाटक में उम्मीदवारों के चयन में काफी फेरबदल किया है. पार्टी ने कर्नाटक के 10 सीटिंग उम्मीदवारों का टिकट इस बार काट लिया है. पार्टी सदानंद गौड़ा का भी टिकट काट लिया है. इस बार कर्नाटक ने नए चेहरों पर दांव लगाया है.