scorecardresearch
 

नतीजों के बाद कांग्रेस ने बुलाई INDIA ब्लॉक के नेताओं की मीटिंग, आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि 543 लोकसभा सीटों में से 295 से ज़्यादा सीटें जीतकर INDIA ब्लॉक केंद्र में सत्ता में आ रहा है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. सभी एग्जिट पोल ने भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है. हालांकि विपक्षी नेताओं ने इन एग्जिट पोल्स को नकार दिया है.

Advertisement
X
INDIA ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार को भी की थी एक बैठक (फाइल फोटो)
INDIA ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार को भी की थी एक बैठक (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों की मतगणना में कुछ ही घंटे का समय बचा है. मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का आकलन करने के लिए विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं की मंगलवार शाम या बुधवार सुबह बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक मतगणना पूरी होने के बाद मंगलवार शाम तक INDIA ब्लॉक के शीर्ष नेताओं को दिल्ली में ही रहने को कहा गया है.

सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "रिजल्ट घोषित होने के बाद INDIA ब्लॉक के नेता निश्चित रूप से मिलेंगे." उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि यदि चुनाव रिजल्ट उनके खिलाफ गए तो विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि 543 लोकसभा सीटों में से 295 से ज़्यादा सीटें जीतकर INDIA ब्लॉक केंद्र में सत्ता में आ रहा है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. सभी एग्जिट पोल ने भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है. हालांकि विपक्षी नेताओं ने इन एग्जिट पोल्स को नकार दिया है.

Advertisement

आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस सूत्रों के बताया कि नतीजों के बाद INDIA ब्लॉक के नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही इस मीटिंग में उम्मीद और असेसमेंट के आधार पर सीटें आती हैं तो अन्य विकल्पों पर चर्चा की जाएगी. वहीं अगर उम्मीद के हिसाब से सीटें नहीं आती हैं तो प्रदर्शन, प्रेस कांन्फ्रेंस, राष्ट्रपति से मुलाकात समेत अन्य विकल्पों पर चर्चा की जाएगी. चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े करने की रणनीति पर विचार किया जा सकता है. हालांकि जयराम रमेश के एक्स पोस्ट में किसी भी तरह के प्रदर्शन आदि की बातों से इनकार किया गया है.

शनिवार को भी खड़गे के घर पर हुई थी मीटिंग

बता दें कि सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच शनिवार को INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई. इसके बाद गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी. INDIA गठबंधन को किस राज्य से कितनी सीट मिलने की उम्मीद है, इसपर भी चर्चा हुई है. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में दावा हुआ है कि इंडिया ब्लॉक यूपी में 40, महाराष्ट्र में 24 सीट जीत सकता है.

Advertisement

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NCP नेता शरद पवार, जीतेन्द्र अव्हाड, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, डीएमके से टी. आर. बालू, RJD से तेजस्वी यादव और संजय यादव, JMM से चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, CPI से डी. राजा, CPI(M) से सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) से अनिल देसाई, CPI (ML) से दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल) और बिहार की VIP पार्टी से मुकेश सहनी मौजूद रहे. हालांकि ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूरी बनाई थी. 

एग्जिट पोल में NDA को बहुमत 

बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में महत्वपूर्ण बढ़त बना रही है. वहीं ओडिशा और बंगाल में भारी उलटफेर का संकेत दिया गया है. इन दोनों राज्यों में भगवा पार्टी को क्रमशः नवीन पटनायक की बीजेडी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर बढ़त दी गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement