Mohmad Haneefa
IND
Tsering Namgyal
INC
Tashi Gyalson
BJP
Nota
NOTA
Independent उम्मीदवार Mohmad Haneefa बने Ladakh लोकसभा सीट के विजेता
Independent Mohmad Haneefa ने बनाई बढ़त, जानिए Ladakh लोकसभा सीट का हाल
Independent प्रत्याशी Mohmad Haneefa विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 64443 वोट्स
Ladakh Results Live: Independent प्रत्याशी Mohmad Haneefa निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 28616 वोटोंं से बनाई बढ़त
Ladakh सीट पर मतगणना के 6 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Independent और INC में मुकाबला, Ladakh लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
लद्दाख लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. क्षेत्रफल के लिहाज से यह भारत का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है. इसका क्षेत्रफल 1.74 लाख वर्ग किलोमीटर है. पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित यह लोकसभा क्षेत्र कारगिल युद्ध के बाद राजनीतिक रूप से कमजोर और अस्थिर हो गया था. हिमालय की गोद में बसा यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण विश्व विख्यात है. यहां देश-दुनिया से पर्यटक घूमने आते हैं. यही कारण है कि इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ पर्यटन है.
सूबे के दो जिलों कारगिल और लेह में यह लोकसभा सीट फैली हुई है. यह दोनों जिले जम्मू-कश्मीर के सबसे कम आबादी वाले जिले हैं. इस संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें कारगिल, लेह, नोबरा और जानस्कार विधानसभाएं शामिल हैं.
साल 1967 और 1971 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर केजी बकुला जीते थे. कांग्रेस के ही टिकट पर साल 1977 में पार्वती देवी और 1980 व 1984 में पी. नामग्याल संसद पहुंचे थे. साल 1989 का चुनाव निर्दलीय मोहम्मद हसन कमांडर जीतने में कामयाब रहे थे. साल 1991 में यहां चुनाव नहीं हुआ था. 1996 में तीसरी बार कांग्रेस के टिकट पर पी. नामग्याल चुनाव जीते. इसके बाद इस सीट पर पहली बार नेशनल कांफ्रेंस जीती थी. साल 1998 में नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर सैयद हुसैन और 1999 में हसन खान संसद पहुंचे थे.
साल 2004 में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी थुपस्तान छेवांग जीते थे. साल 2009 में यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गई और इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हसन खान जीतकर दूसरी बार संसद पहुंचे थे. साल 2014 में इस सीट से थुपस्तान छेवांग ने वापसी की और बीजेपी के टिकट पर जीतकर वह भी दूसरी बार संसद पहुंच गए थे.
लद्दाख लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या 1.66 लाख है. इनमें 86 हजार पुरुष और 80 हजार महिला वोटर हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां की अधिकांश आबादी आदिवासी और बौद्धिस्ट है. यही कारण है कि साल 2009 में इस सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित कर दिया गया था. 2014 में यहां 70 फीसदी मतदान हुआ था.
2109 का जनादेश
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के जामयांग सेरिंग ने जीत हासिल की, उन्हें 42,914 वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन 31,984 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार असगर अली करबलाई 29,365 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
साल 2014 के चुनाव में बीजेपी के छेवांग को निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रजा ने कड़ी टक्कर दी थी. पिछले चुनाव में छेवांग को महज 36 वोटों से जीत मिली थी. छेवांग को 31 हजार 111 और गुलाम रजा को 31 हजार 75 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सैयद मोहम्मद काजिम  रहे और उनको 28 हजार 234 वोट मिले. इसके साथ ही चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस के सेरिंग सेम्फेल को 26 हजार 402 वोटों से संतोष करना पड़ा था. हालांकि छेवांग ने नवंबर 2018 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी नेतृत्व से असहमति का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी. इससे पहले छेवांग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2004 का चुनाव जीते चुके हैं.
 
Sajjad Hussain
IND
Asgar Ali Karbalai
IND
Rigzin Spalbar
INC
Nota
NOTA
Lok Sabha Election Jammu Kashmir & Ladakh Chunav Results: जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें (ऊधमपुर, जम्मू, श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी) हैं. जबकि लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट (लद्दाख) है. सभी सीटों के रिजल्ट घोषित किए जा चुके है.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में PDP, नॅशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और बीजेपी के कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
लद्दाख के मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का बचाव करने के लिए लोकसभा में अपने वायरल भाषण से सुर्खियों में आए थे. नामग्याल को हटाने का बीजेपी का फैसला लेह में बौद्धों के एक वर्ग के बीच सत्तारूढ़ दल के प्रति नाराजगी के बीच आया है.
18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई. नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.