scorecardresearch
 

Dakshina Kannada Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के नलिन कुमार जीते

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के नलिन कुमार ने शानदार जीत दर्ज की. नलिन कुमार ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेसे के मिथुन एम राय को हराया.

Advertisement
X
Dakshina Kannada Lok Sabha Election Result 2019
Dakshina Kannada Lok Sabha Election Result 2019

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नलिन कुमार कटील और कांग्रेस के मिथुन एम राय के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर बीजेपी के नलिन कुमार ने शानदार जीत दर्ज की. नलिन कुमार ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,दक्षिण कन्नड़ लोकसभा संसदीय सीट पर 77.90 फीसदी मतदान हुआ था.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नलिन कुमार कटील को एक बार फिर से टिकट दिया था. इसके अलावा कांग्रेस ने मिथुन एम राय, बहुजन समाज पार्टी ने एस सतीश सालियान, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने मोहम्मद इलियास, उत्तम प्रजाकीय पार्टी ने विजय श्रीनिवास और हिंदुस्तान जनता पार्टी ने सुप्रीत कुमार पुजारी को चुनाव मैदान में उतारा था. साथ ही निर्दलीय अब्दुल हमीद, अलेक्जेंडर, दीपक राजेश कोएल्हो, मोहम्मद खालिद, मैक्सिम पिंटो, वेंकटेश बेंदे और  एच सुरेश पुजारी भी चुनाव मैदान में थे.

Advertisement
1NALIN KUMAR KATEELBharatiya Janata Party772754153177428557.57
2MITHUN M RAIIndian National Congress49938727749966437.15
3S. SATHISH SALIANBahujan Samaj Party4709447130.35
4MOHAMMED ELIYASSOCIAL DEMOCRATIC PARTY OF INDIA468345468393.48
5VIJAY SHREENIVAS .CUttama Prajaakeeya Party1628116290.12
6SUPREETH KUMAR POOJARYHindustan Janta Party94809480.07
7ABDUL HAMEEDIndependent55405540.04
8ALEXANDERIndependent2751127520.2
9DEEPAK RAJESH COELHOIndependent74717480.06
10MOHAMMAD KHALIDIndependent60206020.04
11MAXIM PINTOIndependent90809080.07
12VENKATESH BENDEIndependent1702017020.13
13H. SURESH POOJARYIndependent2314123150.17
14NOTANone of the Above7375573800.55

Total

134321318261345039

2014  का  चुनाव

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर साल 2014 में 77.15 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के चुनावों में बीजेपी के नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को करारी शिकस्त दी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में नलिन कुमार कटील ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की और 2014 में 1.43 लाख वोटों से फतह हासिल की. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 74.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Lok Sabha Election Results News: साउथ का रण Live

सामाजिक  ताना-बाना

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट में कुल आबादी करीब 20 लाख 89 हजार है, जिसमें 53 फीसदी ग्रामीण और 47 फीसदी शहरी आबादी शामिल है. अगर जातीय समीकरण की बात करें, तो अनुसूचित जाति की आबादी 8 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 4 फीसदी के करीब है. इस सीट में करीब 15 लाख 65 हजार वोटर हैं.

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. यह क्षेत्र अरब सागर से घिरा हुआ है और ऐतिहासिक नजरिए से काफी अहम है. साल 2008 के परिसीमन के बाद ही यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी.

Advertisement

सीट  का  इतिहास

साल 2008 के परिसीमन के बाद ही यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर अब तक कुल दो बार ही चुनाव हुए हैं. साल 2009 और 2014 के चुनावों में बीजेपी के नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को करारी शिकस्त दी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में नलिन कुमार कटील ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की और 2014 में 1.43 लाख वोटों से फतह हासिल की. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 74.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement