आम आदमी पार्टी(आप) आप ने दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस मोदी को रोकने के मूड में नहीं है. बातचीत अब खत्म होने की ओर आगे बढ़ चुकी है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया बताता है कि वह मोदी को रोकने के मूड में नहीं है. गठबंधन के प्रयासों में हो रही देरी के लिये कांग्रेस जिम्मेदार है.
आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए सूत्रों के मुताबिक पार्टी कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत अभी भी कर रही है. पार्टी ने कांग्रेस के सामने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ की 18 सीटों में से कांग्रेस को दस, आप को पांच और जननायक जनता पार्टी (जजपा) को तीन सीट पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है.
संजय सिंह को आप नेतृत्व ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत के लिए प्रतिनिधि बनाया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रयास अब पूर्ण विराम की ओर हैं. हमारी पार्टी अपने प्रचार अभियान में बहुत आगे बढ़ चुकी है.
संजय सिंह ने इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा- ‘गुलाम नबी आजाद के साथ मेरी मुलाकात हुई तो मैंने यही कहा कि इस वक्त मोदी को रोकना जरूरी है, इसलिए हरियाणा में कांग्रेस छह, जजपा तीन और आप एक सीट पर चुनाव लड़े. हम दिल्ली में 4:3 के फार्मूले के लिए तैयार हैं.’आप नेता ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद से मुलाकात इस विषय पर चर्चा की गई थी जिसमें बताया गया कि दिल्ली में 4-3 और हरियाणा में 6-3-1 के फार्मूले के साथ बीजेपी को हरा सकते हैं. लेकिन अब दिल्ली और हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. मुझे नही लगता कि कांग्रेस समझौता करने के मूड में हैं, इसलिए आगे बढ़ना होगा.'
आप सांसद ने कांग्रेस के रुख पर निराशा जताते हुये कहा, ‘हमने बहुत प्रयास कर लिया. कांग्रेस के सारे नेतृत्व से बात कर ली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस, भाजपा और मोदी को रोकने के मूड में है.’
बता दें कांग्रेस दिल्ली में आप से 4:3 के फार्मूले के तहत तालमेल की पेशकश कर चुकी है, लेकिन आप दिल्ली के साथ हरियाणा में गठबंधन पर जोर दे रही है. आप सूत्रों का कहना था कि अगर गठबंधन सिर्फ दिल्ली में होगा तो फिर 5:2 फॉर्मूले पर होगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर