पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी ममता ठाकुर को 111594 वोटों से हराया.
किसको कितने वोट मिले
कब और कितनी हुई वोटिंग
बनगांव सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 6 मई को वोट डाले गए और कुल 82.63 फीसदी मतदान हुआ.
Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट
कौन-कौन उम्मीदवारबनगांव लोकसभा सीट पर इस बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अलकेश दास, तृणमूल कांग्रेस से ममता ठाकुर, बीजेपी से शांतनु ठाकुर, कांग्रेस से सौरव प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से चंदन मलिक, पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक सोशलिज्म से समरेश बिस्वास, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुब्रत बिस्वास और सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से स्वपन मंडल चुनाव लड़े. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे.
West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 का जनादेश
पिछले लोकसभा चुनाव में चुने गए टीएमसी सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन के बाद 2015 में इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें तृणमूल कांग्रेस की ही उम्मीदवार ममता ठाकुर जीतने में कामयाब रहीं. 2015 के उपचुनाव में ममता ठाकुर ने 5,39,999 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. दूसरे पायदान पर माकपा के देबेश दास रहे, उन्हें 3,28,214 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीजेपी के सुब्रत ठाकुर रहे, जिन्हें 3,14,214 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र की आबादी 20,81,665 है जिनमें 75.72% लोग गांवों जबकि 24.28% शहरों में रहते हैं. बनगांव संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की हिस्सेदारी क्रमशः 42.56 और 2.8 फीसदी है. 2017 की मतदाता सूची के अनुसार बनगांव में कुल 16,67,446 मतदाता हैं, जो 1864 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. 2014 के संसदीय चुनावों में 83.36% मतदान हुआ था जबकि 2009 में यह आंकड़ा 86.47% था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
अभी तक बनगांव लोकसभा सीट पर तीन ही चुनाव हुए हैं. इन चुनाव परिणामों को देखते हुए इस संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ कहा जा सकता है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें कल्याणी, हरिनघाटा, बाग्दा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गैघाट और स्वरूपनगर शामिल हैं. ये सभी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं. बनगांव लोकसभा सीट के पहले सांसद तृणमूल कांग्रेस के गोविंद चंद्र नास्कर बने थे.
साल 2009 के चुनावों में यहां टीएमसी के गोविंद चंद्र नास्कर 546,596 यानी 50.69 मतों के साथ जीते थे जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी असीम बाला दूसरे स्थान पर रहे थे. असीम बाला को 453,770 यानी 42.08 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपदा 3.95 फीसदी यानी 42,610 वोट पाने में कामयाब रहे थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर