लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक का घमासान जबरदस्त हो गया है. सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देशहित के खिलाफ है. शाही परिवार कर्नाटक को देश से अलग मानता है. इतना ही नहीं पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस विदेशी शक्तियों के दखल के लिए उकसाती है.
PM Modi has retaliated on Sonia Gandhi's statement on sovereignty. PM Modi said that Congress is against the interest of the country and it considers Karnataka to be separate from the country. Watch this report.