scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-सोनिया-प्रियंका और खड़गे भी शामिल

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी गुजरात में होने जा रहे पहले चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अशोक चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रमेश चेन्निथला, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी, कांतिलाल भूरिया का भी नाम है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में पहले चरण के लिए पार्टी ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में 40 नेताओं को जगह मिली है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही इस सूची में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल है.

इसके अलावा लिस्ट में अशोक चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रमेश चेन्निथला, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी, कांतिलाल भूरिया समेत कई नेताओं को जगह दी गई है.

अमेरिका

बीजेपी जारी कर चुकी 40 प्रचारकों की सूची

कांग्रेस से पहले बीजेपी भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, विजयभाई रुपाणी, नितिन पटेल, तेजस्वी सूर्या, हिमंस विश्व शर्मा, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान आदि के नाम शामिल हैं.

182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां चुनाव होना है. इस बार यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का 14 नवंबर को अंतिम दिन था. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement