गुजरात की खेड़ा जिले की नडियाद सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी के पंकज भाई देसाई ने कांग्रेस के सूर्यकांत पटेल को करीब 20000 वोटों से हराया है. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
पिछले चार चुनाव से यहां लगातार बीजेपी जीत रही है. 1998 में पंकज देसाई ने जीत का जो रथ यहां से चलाया था, वो चलता ही जा रहा है. पंकज देसाई ने 1998, 2002, 2007 और 2012 में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते.
2012 में पंकज देसाई को 75335 वोट मिले, जबकि उनके विरुद्ध चुनाव लड़े कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांत पटेल को 68748 मत मिले थे. मगर, एक बार फिर कांग्रेस ने सूर्यकांत पर भरोसा जताया है और इसी सीट से चुनाव लड़ाया है. वहीं उनके सामने फिर से बीजेपी के दिग्गज पंकज देसाई हैं. 2007 में पंकज देसाई ने कांग्रेस सुरेंद्र देसाई को मात दी थी.
2012 में किसको कितनी सीटें
2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.