scorecardresearch
 

गुजरात: दांता विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत दर्ज

गुजरात में बनासकांठा की दांता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कांतिभाई कालाभाई खराड़ी को 86129 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के कोदरवी मालजीभाई नारायणभाई को 24652 वोटों से हराया.

Advertisement
X
दांता विधानसभा सीट
दांता विधानसभा सीट

गुजरात में बनासकांठा की दांता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कांतिभाई कालाभाई खराड़ी को 86129 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के कोदरवी मालजीभाई नारायणभाई को 24652 वोटों से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 61477 वोट दिए.

2012 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के कांतिभाई ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था. उन्हें 73751 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार गामाभाई को महज 46761 मत मिल पाए थे.

गुजरात - दांता
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कांतिभाई कालाभाई खराड़ी इंडियन नेशनल कांग्रेस 86129
कोदरवी मालजीभाई नारायणभाई भारतीय जनता पार्टी 61477
भील कालूराम मंगलजी निर्दलीय 2569
ध्रांगी मनहरभाई भोयलाभाई नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 2285
कनाभाई चुनाभाई मंछातर गुजरात जन चेतना पार्टी 1197
परमार भूराभाई मांनाभाई निर्दलीय 1109
नीसरता रसीलाबेन खातराभाई निर्दलीय 896
डुंगाइसा विरमाभाई केशराभाई निर्दलीय 396
सोलंकी सोमाभाई भारमाभाई जनता दल (यूनाइटेड) 361
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 6461

2012 में किसको कितनी सीटें

Advertisement

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement