
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को सोमवार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. जब उनकी सभा में कुछ लोग RJD के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. ये पूरा मामला हाजीपुर का है. जहां पर नित्यानंद राय, चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उनके साथ एमएलसी सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ RJD समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.
नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में बिहार विकास के रास्ते पर चल निकला है. पुन: बिहार में एनडीए की सरकार बनने में कहीं कोई अड़चन नहीं है. नित्यानंद राय हाजीपुर के सेंदुआरी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास छोड़कर, विनाश की राह नहीं चुन सकती. इस दौरान नित्यानंद राय मंच से ही रक्षा मंत्र पढ़ने लगे. सभा के दौरान नित्यानंद राय लगातार कहने लगे- रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं.

दरअसल दो दिन पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एक चुनावी सभा में जनता के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहने लगे थे- मेरी रक्षा करो, मेरी लाज बचाओ, मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा. अपने गृह जिले वैशाली की सभी आठों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मेरी प्रतिष्ठा आपके हाथों में है. मेरी रक्षा कीजिए. मैं इस स्थिति में रहूं कि मुझसे पूछा जाए तो बता सकूं कि यह वैशाली जिले के लोगों की जीत है. मुझे प्रायश्चित न करना पड़े. जो अपनी धरती पर हार जाएगा उसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी खूब किरकिरी हो रही है. जिसके बाद सोमवार को जब वह सेंदुआरी हाई स्कूल पहुंचे तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. जनता भगवान है और भगवान के सामने बार बार यही कहूंगा- रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं.
राय ने कहा कि विपक्ष कह रहे हैं कि नित्यानंद अहंकारी हो गया है, हे प्रभु आनंददाता ज्ञान विपक्ष को दीजिए कि वे इसी तरह झूठा प्रचार करते रहें और हमारे मनोबल को बढ़ाते रहें. वहीं एमएलसी सम्राट चौधरी ने भी लोगों से एनडीए प्रत्याशी अवधेश सिंह के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया.