बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की चुनावी यात्रा के कार्यक्रम के बाद मंच से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे गए. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंच पर मौजूद कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की दिवंगत पूज्य माता जी को भी गाली दी गई है. बीजेपी ने इस घटना को 'घोर निंदनीय और भर्त्सना के योग्य' बताया है और कहा है कि 'यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके हैं.'