प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे पर ऊंटा सिमरिया गंगा पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ता है, जिससे पटना और बेगूसराय के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी. करीब 1900 करोड़ रुपये की लागत से बना यह आठ किलोमीटर लंबा सिक्स-लेन पुल नेशनल हाईवे 31 का हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने ही इस पुल का शिलान्यास भी किया था.