बिहार की राजनीति में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इस बीच, प्रशांत किशोर ने जन सुराज को लेकर भविष्यवाणी की. जहां उन्होनें पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि "अर्श पर या फर्श पर." यानि या तो उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत लाएगी या 10 सीटों के अंदर सिमट जाएगी. और साथ ही अपना सीधा मुकाबला एनडीए से बताया.