scorecardresearch
 

ओखला से अरीबा खान या इशरत जहां, किस पर दांव लगाएगी कांग्रेस? CEC मीटिंग में राहुल गांधी की दखल के बाद इस नाम पर बन सकती है बात

ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने युवा पार्षद अरीबा खान का नाम आगे बढ़ाया था. सीईसी की मीटिंग में इशरत जहां के नाम पर भी चर्चा हुई. अमानतुल्लाह खान के सामने कांग्रेस इस सीट पर किसे उतारेगी?

Advertisement
X
अरीबा खान, इशरत जहां (फोटोः एक्स)
अरीबा खान, इशरत जहां (फोटोः एक्स)

दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने 70 में से 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में अपनी खोई सियासी जमीन वापस पाने के लिए जोर लगा रही कांग्रेस पार्टी का फोकस उन सीटों पर भी है जो कभी उसका गढ़ रही हैं. एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करने में पार्टी जमीन के हालात, जनता का मिजाज और अपनी रणनीति, हर पहलू का ध्यान रखते हुए चर्चा-परिचर्चा कर रही है, पूरा समय ले रही है.

एक दिन पहले हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में ओखला सीट को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान लगातार दो बार के विधायक हैं. सत्ताधारी दल ने इस बार भी अमानतुल्लाह पर ही दांव लगाया है. दिल्ली दंगा केस में जेल में बंद अमानतुल्लाह के खिलाफ कांग्रेस भी मुस्लिम समाज से आने वाले कैंडिडेट पर दांव लगाने के मूड में है. मंगलवार को हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नाम पर चर्चा हुई. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने ओखला सीट से केवल एक नाम आगे बढ़ाया है, वह है 32 साल की पार्षद अरीबा खान का नाम.

यह भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ अलका लांबा के नाम का क्यों नहीं हुआ ऐलान? कांग्रेस CEC मीटिंग में क्या-क्या हुआ

Advertisement

सीईसी की बैठक में ओखला सीट से 32 साल की अरीबा का नाम जैसे ही आया, एक सदस्य ने इशरत जहां का नाम बढ़ा दिया. इस पर राहुल गांधी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि शायद लोग यह कहना चाहते हैं कि एक आइकॉन है इशरत जहां और एक जमीन पर है अरीबा खान. ओखला सीट से उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस की मीटिंग में इशरत जहां और अरीबा खान, दोनों के नाम पर मंथन हुआ लेकिन किसी एक नाम पर मुहर नहीं लग सकी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

सीईसी मीटिंग में राहुल गांधी के दखल के बाद ओखला सीट से कांग्रेस के टिकट पर सस्पेंस और गहरा गया है. इसकी वजह ये है कि इशरत जहां भी पुरानी कद्दावर हैं. इशरत भी कांग्रेस से पार्षद रह चुकी हैं, सीएए विरोधी आंदोलन का चेहरा रही हैं और सियासी परिवार से भी आती हैं. इशरत दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी की पुत्रवधु हैं. ऐसे में उनको भी एकदम से अनदेखा कर पाना मुश्किल होगा. कांग्रेस पार्टी ओखला सीट से अरीबा खान या इशरत जहां, किस पर दांव लगाती है? ये देखना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement