scorecardresearch
 

'फिर मोकामा से हम ही विधायक बनेंगे...' पूर्व विधायक अनंत सिंह का ऐलान, बोले- तेजस्वी को 15 सीट भी नहीं मिलेगा

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने साफ कर दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव मोकामा से लड़ेंगे और इस बार जेडीयू यानी नीतीश कुमार की पार्टी से मैदान में उतरेंगे. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अनंत सिंह ने उन्हें अनुभवहीन और नाकाम नेता बताया. वहीं नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बताया.

Advertisement
X
पूर्व विधायक अनंत सिंह का ऐलान. (Photo: ITG)
पूर्व विधायक अनंत सिंह का ऐलान. (Photo: ITG)

Bihar News: जेल से रिहा होने के बाद पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे एक बार फिर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से मैदान में उतरेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलहाल उनकी नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें हरी झंडी जरूर मिलेगी.

अनंत सिंह ने कहा कि हम फिर मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे और इस बार भी जनता हमें ही चुनेगी. जो भी हमारे सामने चुनाव लड़ेगा, उसकी जमानत ज़ब्त करवा देंगे. तेजस्वी यादव को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी को कुछ नहीं आता, सिर्फ युवा बनने का ढोंग कर रहे हैं. तेजस्वी के पास न तो अनुभव है और न ही नेतृत्व क्षमता.

यहां देखें Video

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उनके माता-पिता इतने साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं दिया. तेजस्वी सिर्फ बातें करते हैं, काम कुछ नहीं करते. नीतीश कुमार को लेकर अनंत सिंह ने खुलकर समर्थन जताया. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह, सूरजभान, रामा सिंह, शहाबुद्दीन की फैमिली... बिहार के बाहुबली नेता इस चुनाव में किसके खेमे में होंगे?

Advertisement

जब अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या उनके बेटे भी राजनीति में आएंगे, तो अनंत सिंह ने कहा कि सही समय पर सब होगा, साथ ही, 2019 में उन्होंने सांसद बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब वो खुद को एक बार फिर विधायक के रूप में ही देखना चाहते हैं. प्रशांत किशोर जैसे नए चेहरों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्हें जनता का साथ चाहिए और वो उनके साथ है. अनंत सिंह ने कहा कि कोई भी सामने आए, जीत उनकी ही होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement