Lalu family cast their votes: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 18 जिलों की 121 सीटों पर शुरू हो चुकी है. लालू परिवार ने अपने मतदान का अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वोट डाल दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद दिया. उन्होंने बातचीत में कहा, 'मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा.'
इस बात से उनके मां बनने का प्यार दिखा और साथ ही यह भी पता चला कि परिवार में राजनीतिक मतभेदों से ज़्यादा एकता है.
रोहिणी आचार्य ने डाला वोट
उन्होंने कहा, “ये चुनाव उन मजदूरों के लिए हैं जो गांवों में रोज़गार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस बार ऐसी सरकार चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे और ‘डबल इंजन सरकार’ को उखाड़ फेंके’.”
राबड़ी देवी का तीखा हमला – ‘गोली चलाने वाले BJP के लोग, PM मोदी को कुछ याद नहीं’
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी ‘कट्टा’ (बंदूक) की बात तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि गोली चलाने, लोगों को अगवा करने और हत्या करने वाले उनके ही पार्टी के लोग हैं.
राबड़ी देवी ने कहा, “PM मोदी दूसरों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब उनके लोग गोली चलाते हैं या किसी की जान लेते हैं, तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता.”
राबड़ी के बयान पर क्या बोले तेज प्रताप यादव?
तेज प्रताप ने मां राबड़ी देवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मां-बाप का आर्शीवाद हमेशा उनके साथ है.'