महाराष्ट्र में चुनावी संग्राम छिड़ चुका है. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र के साथ झारखंड के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जुड़ी विस्तृत कवरेज के लिए www.aajtak.in से जुड़े रहिए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बहुमत हासिल किया था. BJP को 105 जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं. सरकार गठन को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुए. कोई भी पार्टी सरकार बनाने में कामयाब न हो पाई, इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इसके बाद, एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में 23 नवंबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों ने इस्तीफा दे दिया और 28 नवंबर 2019 को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने एक नए गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तहत सरकार बनी. इस गठबंधन के चेहरे के तौर पर उद्धव ठाकरे ने बतौर सीएम शपथ ली.