नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस आवेदन की प्रक्रिया को लेकर आजतक संवाददाता प्रशस्ति शांडिल्य ने हिंदू कॉलेज में प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रचूढ़ सिंह से बातचीत की. डॉ चंद्रचूढ़ ने बताया कि समय के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया सरल हुई है. एडमिशन के लिए छात्रों को अब www.du.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद एक आईडी जनरेट होगी. छात्रों को इस आईडी को एडमिशन की पूरी प्रक्रिया होने तक संभाल कर रखना पड़ता है. पूरी बातचीत के लिए वीडियो देखें.