scorecardresearch
 

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर (XIMB) में फुल टाइम एमबीए कोर्स

ओडिशा सरकार और जेसुइट सोसाइटी के सहयोग से जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर की स्थापना सन् 1987 में की गई थी. यह संस्थान एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है जो किसी भी विश्वविद्यालय के साथ एफिलिएटिड नही है.

Advertisement
X
Xavier Institute of Management Bhubaneswar(XIMB)
Xavier Institute of Management Bhubaneswar(XIMB)

कॉलेज का नाम: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर (XIMB)
कॉलेज का विवरण: ओडिशा सरकार और जेसुइट सोसाइटी के सहयोग से इस संस्थान की स्थापना सन् 1987 में की गई थी. यह संस्थान एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है जो किसी भी विश्वविद्यालय के साथ एफिलिएटिड नही है.

फैसिलिटी: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:
लाइब्ररी
इंटरनेट
क्लासरूम
हॉस्टल
ऑडिटोरियम
प्लेसमेंट
 
संपर्क: जेवियर स्कवेर, भुवनेश्वर, ओडिशा, इंडिया- 751013
ईमेल: director@ximb.ac.in
वेबसाइट: www.ximb.ac.in
फोन न: 0674-3012345

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर में निम्नलिखित फुल टाइम एमबीए कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एंड इंश्योरेंस
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम एमबीए कोर्स है. कोर्स को ICICI और XIMB के साझा सहयोग से शुरू किया गया है. यह एक साल का सर्टिफीकेट कोर्स है. इस कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को इंश्योरेंस सेक्टर में ट्रेन्‍ड करना हैं.
अवधि: एक साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: XAT/GMAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 120

Advertisement
Advertisement