scorecardresearch
 

वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल

वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन कर्नाटक के मणिपाल में स्थित एक प्राइवेट कॉलेज है. यहां हॉस्पिटैलिटी से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं.

Advertisement
X
वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल
वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल

कॉलेज का नाम: वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल

कॉलेज का विवरण: वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल AICTE से मान्‍यता प्राप्‍त है. इसके अलावा यह ISO 9001–2008 सर्टिफाइड भी है.यह पूरे भारत में पहला ऐसा इंस्टीट्यूट है जो (CHRIE) काउंसिल ऑफ होटल, रेस्तरां एंड इंस्टीट्यूशनल एजुकेशन में लिस्टेड है. काफी तेजी से बढ़ती हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में जब प्रोफेशनल्स की कमी खलने लगी तब मणिपाल ने वेलकमग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ हॉस्पिटल एड्मिनिस्ट्रेशन (WGSHA) की स्थापना की. वहीं अगस्त 1987 में डॉ टीएमए पाई फाउंडेशन ने वेलकमग्रुप के साथ हाथ मिलाया और अक्टूबर 1987 में इंस्टीट्यूट का गठन किया. गौरतलब है कि वेलकमग्रुप आईटीसी लिमिटेड में शामिल एक होटल डिवीजन है जो जुलाई 2003 से मणिपाल यूनिवर्सिटी से जुड़ कर उसका एक अभिन्न अंग बन गया.

संपर्क करें: वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, केएमसी ऑफिस, माधव नगर, मणिपाल- 576104, कर्नाटक
फोन: +91-820-2571101, +91-820-2923236
ईमेल: office.wgsha@manipal.edu, academic.wgsha@manipal.edu

इस कॉलेज में होटल मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
डिग्री: बीएचएम
अवधि: 4 साल
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना जरूरी है. इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के बाद पैनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्‍यू भी होता है जिसमें क्वालीफाई करने के बाद ही स्‍टूडेंट यहां एडमिशन ले सकते हैं.
योग्यता: 40 फीसदी अंको के साथ 10+2

कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में फूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन, होटल इकोनॉमिक्स, होटल एकाउंटिंग, होटल हाउसकीपिंग, टूरिज्म मैनेजमेंट, बिजनेस कम्यूनिकेशन जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 3 साल

कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स इन कुकरी फॉर होममेकर्स
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 2 महीने
योग्यता: 15 साल से ऊपर

कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स इन कुकरी फॉर कमर्शियल कुक्स
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 1 महीना
योग्यता: 15 साल से ऊपर

कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स इन बेकरी फॉर कमर्शियल बेकर्स
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 1 महीना
योग्यता: 15 साल से ऊपर

कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड सर्विस एंड वेटिंग इन रेस्तरां
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 3 हफ्ते
योग्यता: 15 साल से ऊपर

Advertisement
Advertisement