उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए गए हैं.10 में इस 75.16 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
वहीं दूसरे स्थान पर फतेहपुर की यशस्वी ने 94.5 अंक हासिल किए हैं और तीसरे स्थान पर विनय कुमार वर्मा और शनी वर्मा हैं. जिन्होंने 94.17 अंक हासिल किए हैं.
पिछले साल जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की 10वीं कक्षा की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83% अंको के साथ टॉप किया था. पिछले साल रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था.
यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
अंजलि वर्मा- 96.33 प्रतिशत
यशस्वी - 94.50 प्रतिशत
विनय कुमार वर्मा - 94.17 प्रतिशत
शनी वर्मा - 94.17 प्रतिशत
ईशानी यादव - 94.00 प्रतिशत
रितिका वर्मा - 94.00 प्रतिशत
अनमोल कुमार - 93.83 प्रतिशत
अभिषेक कुमार - 93.83 प्रतिशत
प्रांजल सिंह - 93.83 प्रतिशत
आकांक्षा वर्मा - 93.83 प्रतिशत
UP 12वीं रिजल्ट: फतेहपुर के रजनीश ने किया टॉप, देखें- पूरी लिस्ट
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे. पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए. जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.
UP 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें- कितना रहा रिजल्ट
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें कि बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.