scorecardresearch
 

UGC को नहीं मिला दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने का प्रपोजल

केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम वही रहेगा और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को अभी तक कॉलेज की ओर से नाम बदलने के लिए कोई भी आधिकारिक प्रपोजल नहीं मिला है.

Advertisement
X
दयाल सिंह कॉलेज
दयाल सिंह कॉलेज

दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज के नाम बदलने को लेकर अभी कॉलेज की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रपोजल नहीं दिया गया है. केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम वही रहेगा और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को अभी तक कॉलेज की ओर से नाम बदलने के लिए कोई भी आधिकारिक प्रपोजल नहीं मिला है.

जावड़ेकर ने ये भी कहा कि अभी तक नाम बदलने का कोई प्रपोजल नहीं मिला है तो कॉलेज का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. दयाल सिंह कॉलेज का नाम वो ही रहेगा. बता दें कि हाल ही में मंत्री ने संसद में बताया था कि सरकार ने संस्थान के नाम को वंदे मातरम् करने की योजना को मंजूरी नहीं दी है. साथ ही कॉलेज को अपने फैसले पर रोक लगाने के लिए कहा गया था.

Advertisement

इससे पहले जावड़ेकर ने कहा था कि कॉलेज का नाम बदलने का फैसला सरकार का नहीं है. जावड़ेकर ने शिरोमणि अकाली दल की ओर से मुद्दा उठाने पर इस बात का जवाब दे दिया. अकाली दल ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी.  

गौरतलब है कि दिल्‍ली के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' कर दिया गया था. कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी ने ये फैसला लिया. हालांकि इस फैसले के बाद से विवाद शुरू हो गया था और छात्रों समेत राजनीतिक पार्टियों ने इस फैसले का विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement