कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, ग्वालियर
कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, ग्वालियर की स्थापना 1983 में टूरिज्म मिनिस्ट्री, भारत सरकार द्वारा की गई थी. यहां टूरिज्म मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं. यह कॉलेज ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) से मान्यता प्राप्त है. इस कॉलेज का कैंपस भुवनेश्वर, नई दिल्ली, नेल्लोर और गोवा में भी मौजूद है.
संपर्क करें: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट ,गोविंदपुरी, मध्य प्रदेश, ग्वालियर- 474 011
फोन: 0751-2437300, 2345 821, 2345 822, 4000112
ईमेल: iittm@sancharnet.in
वेबसाइट: www.iittm.org
टूरिज्म मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(टूरिज्म एंड ट्रेवल)
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में टूरिज्म कांसेप्ट्स एंड
इम्पेक्ट्स, मैनेजमेंट कांसेप्ट एंड ऑर्गनाइजेशन बिहेवियर, टूरिज्म
मार्केटिंग, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, टूरिज्म इकोनॉमिक्स, ह्यूमन रिसोर्स
मैनेजमेंट, एकाउंटिंग एंड फाइनांस मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: पीजी डिप्लोमा
अवधि: 2 साल
सीट: 60
योग्यता: ग्रैजुएट 50 फीसदी अंको के साथ
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया ऑल इंडिया एडमिशन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यु और ग्रुप डिस्कशन क्वालीफाई करने पर होगा.