scorecardresearch
 

कोरोना से लड़ाई में चाय-हरड़ करेगी मदद, IIT दिल्ली की स्टडी आई सामने

आईआईटी दिल्ली की हालिया स्टडी में सामने आया है कि चाय और हरीताकी यानी हरड़ कोरोना संक्रमण के उपचार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. यहां पढ़ें पूरी स्टडी.

Advertisement
X
चाय को भी विकल्प के तौर किया जा सकता है इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चाय को भी विकल्प के तौर किया जा सकता है इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT-D) की हालिया स्टडी में सामने आया है कि चाय और हरड़ भी कोरोना से लड़ने से सक्षम हैं. शोध करने वाली टीम ने कहा है कि लोगों को इसका नियमित सेवन करना चाहिए.

आईआईटी दिल्ली ने नये शोध में यह खुलासा किया है कि चाय और हरड़ के नाम से जानी जाने वाली हरीतकी को कोरोना संक्रमण के उपचारात्मक विकल्प के रुप में लिया जा सकता है. वैकल्पिक उपचार पद्धति में औषधीय गुणों वाले पौधे महत्वूपर्ण भूमिका अदा करते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ब्लैक टी, ग्रीन टी और हरड़ का इस्तेमाल

कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलॉजिकल साइंसेज,आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर अशोक कुमार पटेल की लीडिंग में हुए शोध से ये पता चला कि चाय (ब्लैक और ग्रीन टी) और हरीतकी में वायरसरोधी गुण हैं जो कोविड-19 के उपचार में विकल्प के रूप में अपनाए जा सकते हैं. पटेल ने कहा कि दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 के उपचार के लिए शोधरत हैं.

Advertisement

चित्र से समझें

प्रोफेसर अशोक कुमार पटेल ने इसके लिए 51 औषधीय पौधों की जांच की. हमारी टीम ने औषधीय पौधों का उपयोग किया. हमने लैब में वायरस के एक मुख्य प्रोटीन 3सीएलप्रो प्रोटीज को क्लोन किया. हमने कुल 51 औषधीय पौधों की जांच की. इन- विट्रो एक्सपेरिमेंट में पाया कि ब्लैक टी और ग्रीन टी और हरीतकी मुख्य प्रोटीन की गतिविधि को रोक पाने में सक्षम हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्य प्रोटीन को कम करने में बहुत प्रभावी

चाय और हरीतकी में मौजूद गैलोटिनिन वायरस के मुख्य प्रोटीन को कम करने में बहुत प्रभावी है. शोधार्थियों की टीम में पीएचडी छात्र सौरभ उपाध्याय और प्रवीण कुमार त्रिपाठी, पोस्ट डॉक्टरेट डॉ शिवा राघवेंद्र, रिसर्च फेलो मोहित भारद्वाज और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग केंद्र की आयुर्वेदिक वैद्य डॉ मंजू सिंह शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement