scorecardresearch
 

संकल्प और सफलता: जिन्होंने खुद लिखी अपनी तकदीर

ठोस इरादों के दम पर शून्य से शि‍खर तक पहुंचे लोग पूरे देश में हैं. जानिए ऐसे ही 28 लोगों की प्रेरक दास्तान.

Advertisement
X

ठोस इरादों के दम पर शून्य से शि‍खर तक पहुंचे लोग पूरे देश में हैं. जानिए ऐसे ही 28 लोगों की प्रेरक दास्तान.

विजय साम्पला, 53 वर्ष
केंद्रीय मंत्री

घर की गाड़ी चलाए रखने की खातिर प्लंबर से लेकर इलेक्ट्र्शियन तक का काम किया. आज पंजाब की होशियारपुर सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं. एक समय था वे बासी रोटी को गीला करके खाते और अपना गुजारा करते थे.

स्मृति जुबिन ईरानी, 38 वर्ष
मानव संसाधन विकास मंत्री

दिल्ली के गरीब परिवार में पैदा हुई स्मृति ने गुरबत के दिनों में मैकडॉनल्ड्स में वेटर का काम किया. फिर मुंबई में धारावाहिकों में किस्मत चमकाई और अब राजनीति के सफर पर निकल चुकी हैं.

साध्वी सावित्री बाई फुले, 33 वर्ष
सांसद, बहराइच

बाल विवाह ने भी उनके कदम नहीं रोके और संन्यास लेकर वे समाज सेवा के क्षेत्र में आ गईं. तीन बार बहराइच जिला पंचायत की सदस्य, एक बार विधायक और अब पहली बार सांसद बनी हैं.

किंजल सिंह, 33 वर्ष
आइएएस अधिकारी और लखनऊ में विशेष सचिव

उनके डीएसपी पिता की हत्या उनके सहकर्मियों ने ही कर दी थी. पहले पिता और फिर मां का साया सिर से उठ जाने के बावजूद आइएएस बनने का सपना पूरा किया.

Advertisement

आर.सी. जुनेजा, 59 वर्ष
चेयरमैन, मैनकाइंड फार्मा

वे मामूली से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे लेकिन उनके सपने बड़े थे. 1995 में मैनकाइंड फार्मा की स्थापना की और आज उनके पास 10,000 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज की फौज है.

सवजी भाई ढोलकिया, 51 वर्ष
हीरा व्यापारी

तेरह साल की उम्र में सूरत में हीरा कारीगर के तौर पर काम शुरू किया था, आज उनका 6,000 करोड़ रु. का हीरे का कारोबार है. इस दीवाली पर उन्होंने कर्मचारियों को गाड़ी और फ्लैट गिफ्ट किए थे.


सत्यजीत सिंह, 42 वर्ष
मखाना व्यवसायी

उन्होंने मखाने की मार्केटिंग की परंपरा शुरू की. 25 लाख रु. के निवेश से शुरू किए गए अपने कारोबार को उन्होंने 50 करोड रु. के सालाना टर्नओवर में बदल दिया.

निधि गुप्ता, 23 वर्ष
युवा उद्यमी

महज सवा लाख रु. की लागत से शुरू उनकी सोलर पावर प्लांट कंपनी आज 500 करोड रु. की हो चुकी है और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में महत्ती भूमिका निभाई है.

ए.एस. मित्तल, 61 वर्ष
ट्रैक्टर निर्माता

उनके सोनालिका ग्रुप की शुरुआत महज 5,000 रु की पूंजी से हुई थी. आज यह 5,000 रु. की कंपनी बन चुकी है.

कल्पना सरोज, 52 वर्ष
दलित महिला सीईओ

बाल विवाह, ससुराल वालों की प्रताड़ना और छुआछूत का सामना करने वाली लड़की आज कमानी ट्यूब्स की सीईओ हैं. 2013 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.

Advertisement

नंद किशोर चौधरी, 61 वर्ष
रग्स कारोबारी

उनके जयपुर रग्स का कारोबार 40 देशों में फैला है. कंपनी का सालाना टर्नओवर 140 करोड़ रु. है. खास यह कि उन्हें अपने घर में प्रवेश के लए नहाने को बाध्य किया गया था क्योंकि उन्होंने बुनकरों के साथ भोजन किया था.

रजनी बेक्टर, 82 वर्ष
हॉबी के तौर पर शुरू किया गया उनका कारोबार आज 700 करोड रु. से भी ज्यादा का हो चुका है. दुनियाभर के फूड रिटेल मिसेज बेक्टर्स क्रेमिका के सॉस का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह कारोबार उन्होंने अपने आंगन से शुरू किया था.

बहादुर अली, 58 वर्ष
पोल्ट्री कंपनी के मालिक

उनके आइबी ग्रुप की शुरुआत 100 मुर्गियों के साथ हुई थी. आज कंपनी 3,000 करोड़ रु की हो चुकी है. यह भारत की तीसरी बड़ी कुक्कुट पालन कंपनी है. लेकिन एक समय था जब वे साइकिल के पंक्चर लगाया करते थे.

सौरभ मुखर्जी, 37 वर्ष
पूंजी सलाहकार

पंद्रह साल की उम्र में उन्होंने स्कूल जाने के साथ-साथ इंग्लैंड में दुकानों की सफाई का काम भी किया. एशियामनी ने उन्हें देश का नं 1 इक्विटी रणनीतिकार बताया.

अरुणिमा सिन्हा, 26 वर्ष
एक पांव से एवरेस्ट फतह किया

इस वॉलीबॉल खिलाड़ी को लुटेरों ने चलती गाड़ी से फेंक दिया था और नतीजतन उनका एक पैर काट देना पडा. वे एवरेस्ट फतह करने वाली विश्व की पहली विकलांग महिला पर्वतारोही हैं.

Advertisement

रवींद्र जडेजा, 26 वर्ष
क्रिकेट खिलाड़ी

वॉचमैन के बेटे जडेजा ने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक मारने वाले वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. आइपीएल में सबसे महंगे भी बिक चुके हैं. लेकिन एक समय था उनके पिता उन्हें साइकिल तक नहीं दिला सके थे.

राम सरन वर्मा, 48 वर्ष
करोड़पति किसान

खेती में नए-नए प्रयोग, उन्होंने इसे लाभ का पेशा बना दिया. वे एक लाख से ज्यादा किसानों को उन्नत खेती का प्रशिक्षण दे चुके हैं और गुजरात सरकार ने उन्हें कृषि विभाग का सलाहकार बनाया है. उन्होंने अपने गांव की ऐसी तकदीर बदली कि अब शहर के लोग उनके गांव काम करने आते हैं.

प्रकृति चंद्रा, 16 वर्ष
आइ डोनेशन मोटिवेटर

महज चार साल की उम्र में लोगों को नेत्रदान के लिए जागरुक करने का जिम्मा उठाया जो आज 12 साल बाद भी जारी है. उन्होंने 20,000 लोगों को नेत्रदान का लिखित शपथ पत्र देने को राजी किया.

बिंदेश्वर पाठक, 71 वर्ष
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक

मैला ढोने वालों की नारकीय जिंदगी को बदलने का उन्होंने जिम्मा उठाया. उनकी संस्था देशभर में 13 लाख घरेलू और 8,500 सामुदायिक शौचालय बना चुकी है.

दिलअफरोज काजी, 52 वर्ष
शिक्षा उद्यमी

बचपन में लड़कियों की अनदेखी के लिए अपनों से लड़ीं. एक समय था वे गुजारे के लिए फिरन सिलती थीं, और उन्हें एक फिरन के लिए सात रु. मिलते थे. श्रीनगर में 30 एकड़ में फैला कॉलेज जिसमें इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री की पढ़ाई. हरियाणा के पलवल में सिर्फ कश्मीरियों के लिए मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी कॉलेज. आज वे शिक्षा के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा, 33 वर्ष
स्टैंड अप कॉमेडियन

उन्होंने पूल पार्लर से लेकर एसटीडी बूथ तक पर काम किया. लेकिन 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जीत के बाद उनकी तकदीर बदल गई. उन्होंने 2011 में स्टार या रॉकस्टार में गायिकी और दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 40 वर्ष
ऐक्टर

एक समय था जब उन्हें अपना जीवन चलाने के लिए दिल्ली के शाहदरा में चौकीदारी तक करनी पड़ी थी. मुंबई पहुंचे तो औसत दिखने की वजह से डायरेक्टर उनका टैलेंट देखने की बजाय चेहरा देखकर मना कर देते. लेकिन पीपली लाइव (2010) में उनकी क्षेत्रीय पत्रकार की ऐक्टिंग ने उनकी तकदीर ही बदल थी और वे एक जाना-माना नाम बन गए.

बमन ईरानी, 55 वर्ष
ऐक्टर

उन्होंने बतौर वेटर करियर की शुरुआत की. फिर फोटोग्राफी में नाम और पैसा कमाने के लिए भी काफी चक्कर काटने पड़े. विधु विनोद चोपड़ा से पहली मुलाकात हुई तो विधु ने उन्हें मिलते ही दो लाख रु. का चेक पकड़ाकर कहा कि तुम मेरी फिल्म में काम करोगे.

ममता शर्मा, 34 वर्ष
गायिका

उन्होंने 10 की उम्र से ही जगरातों और माता की चौकियों में गाना शुरू कर दिया था. वे बिना किसी सहारे के मुंबई पहुंची और यहां हर तरह के विपरीत हालात से निबटते हुए उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया और वे दबंग के मुन्नी बदनाम के साथ स्टार सिंगर बन गईं.

Advertisement

नरेंद्र सिंह नेगी, 65 वर्ष
लोकगायक

1982 में दोस्तों से पैसे उधार लेकर कैसेट के 500 प्रिंट लिए और अपनी पहली कैसेट निकाली. हालांकि उन्हें विद्रोही तेवरों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 2004 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की रेवड़ियों की तरह बांटी गई लालबत्तियों के विरोध में गीत लिखा तो नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन उस गीत ने नेगी को सितारा बना दिया.

सुबोध गुप्ता, 50 वर्ष
कलाकार

दुनिया भर में जाने-माने इस कलाकार ने बिहार से दिल्ली आने पर थिएटर और फिल्मों में भी काम किया. हालांकि पारंपरिक चित्रकार से बर्तनों का चितेरा बनना शुरू में लोगों को समझ में नहीं आया. वैसे उन्होंने मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन के दर तक को ठुकरा दिया था.

सब्यसाची मुखर्जी, 40 वर्ष
फैशन डिजाइनर

उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वे इंजीनियर बनें इसलिए वे उनके फैशन डिजाइनर बनने के सख्त खिलाफ थे. लेकिन उन्होंने इस कोर्स के लिए अपनी किताबें तक बेच डालीं. आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 110 करोड़ रु. का है.

आसिफ अली, 40 वर्ष
रंगकर्मी

नाट्यलेखन के लिए उन्हें 2006 में बिस्मिल्लाह खान अवार्ड मिला. लेकिन एक समय था कि उन्हें रंगमंच की दुनिया में जाने के लिए अपने पिता को राजी करने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ी थी.

(सौजन्य: इंडिया टुडे)

Advertisement
Advertisement