scorecardresearch
 

स्‍पेशल टास्‍क फोर्स करेगी स्‍कूलों की सुरक्षा

एमसीडी स्‍कूलों में स्‍टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए अब स्‍पेशल टास्‍क फोर्स कमेटी बनाई जाएगी. हाल ही में साउथ एमसीडी ने यह घोषणा की है.

Advertisement
X
school
school

एमसीडी स्‍कूलों में स्‍टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए अब स्‍पेशल टास्‍क फोर्स कमेटी बनाई जाएगी. हाल ही में साउथ एमसीडी ने यह घोषणा की है.

इस कमेटी की जिम्‍मेदारी स्‍कूलों में वाॅटर टैंक, सीवेज टैंक वगैरह ठीक से कवर करना है. स्‍कूलों के आस-पास खुले वायर नहीं पड़े होने का भी ध्‍यान रखना इस कमेटी का काम होगा. स्‍कूलों में अगर किसी भी तरह का कंस्‍ट्रक्‍शन का काम होता है तो फिर कई स्‍टाफ सदस्‍य उसे देखने के लिए तैनात किए जाएंगे.

अधिकारी के मुताबिक स्‍पेशल टास्‍क फोर्स में कई टीमें होंगी जो जोन के मुताबिक काम करेंगी.

Advertisement
Advertisement