scorecardresearch
 

हिंदू कॉलेज के स्टैंड पर लिखा- मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यही रहेगा

स्टीफन कॉलेज के चर्च पर भड़काऊ इबारत लिखे जाने के बाद अब हिंदू कॉलेज के पास ऐसा ही मामला सामने आया है. अब हिंदू कॉलेज के बस स्टैंड पर लिखा गया है कि 'मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यही रहेगा'.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

स्टीफन कॉलेज के चर्च पर भड़काऊ बातें लिखे जाने के बाद अब हिंदू कॉलेज के पास ऐसा ही मामला सामने आया है. अब हिंदू कॉलेज के बस स्टैंड पर लिखा गया है कि 'मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यही रहेगा'. साथ ही बस स्टैंड पर 'स्मैश ऑटोनोमी' भी लिखा हुआ था. हालांकि लिखने वाला कौन है और उसका लिखने का मकसद क्या था? इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि यह बस स्टैंड सेंट स्टीफन कॉलेज के बस स्टैंड के सामने है और इस पर दिल्ली पुलिस के हिम्मत प्लस एप का एडवर्टाइजमेंट भी है. अभी तक पुलिस को इस मामले को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जानकारी मिलने पर मौरिस नगर थाना पुलिस ने कॉलेज से संपर्क कर इसे मिटाने को कहा है. इसके बाद बस स्टैंड पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने इसे साफ कर दिया.

Advertisement

जानें- क्यों स्कूल बस को रंग होता है पीला? ये हैं SC की गाइडलाइंस

वहीं एनएसयूआई का कहना है कि यह लेफ्ट की साजिश है और ऐसे काम लेफ्ट ही करती है. साथ ही एनएसयूआई ने इसकी जांच की मांग की है. एबीवीपी के भारत खटाना का कहना है कि अभी तक कोई जांच नहीं हुई है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज होना चाहिए. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

दूसरी तरफ बस स्टॉप पर बैठे परीक्षा देने आए और स्टूडेंट्स ने साफ तौर पर कहा कि ना केवल कॉलेज प्रशासन बल्कि पुलिस को इस स्लोगन लिखने वाले का पता करने के साथ ही उसे गिरफ्तार करना चाहिए और यह कॉलेज के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है.

UPSC: टॉपर को मिले 55.6% अंक, 41% तक पाने वाले हुए पास

स्टीफन कॉलेज में हुआ था मामला

गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में बने चर्च के गेट पर कुछ शरारती तत्वों ने भी लिख दिया था कि 'मंदिर यही बनेगा'. यह घटना शुक्रवार की है और मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज ने इसे साफ करवा दिया था. चैपल दरवाजा पर मंदिर यही बनेगा और कब्रिस्तान के सामने बने पवित्र क्रास पर 'आई एम गोइंग टू हेल' लिखा हुआ था. मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए परिसर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने की तैयारी हो रही है.

Advertisement
Advertisement