गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले के 18 स्कूलों के नाम फीस बढ़ाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे जल्दी से जल्दी जवाब देने को कहा है.
एडीएम फाइनेंस राजेश यादव ने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक बैठक की थी, जिसके बाद यह नोटिस स्कूलों को भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट निधि केसरवानी ने बताया कि प्रशासन ने स्कूलों को जवाब देने के लिए 20 दिनों का वक्त दिया है. इन 20 दिनों के दौरान अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस नहीं ली जाएगी. इसके साथ ही स्कूलों से यह जवाब भी मांगा गया है कि वो एनुवल चार्ज के नाम पर मोटी रकम क्यों लेते हैं अभिभावकों से.
स्कूलों द्वारा उचित उत्तर न दिए जाने पर एनुवल चार्ज स्कूलों से हटा लिए जाएंगे. केसरवानी ने कहा कि एनुवल चार्ज को लेकर अभिभावकों की सहमति का जिला प्रशासन या सीबीएसई के NOC में कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि फीस में 25 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने 13 अप्रैल को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया और इसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट के पास किया गया. यह प्रदर्शन शिक्षा बचाओ अभियान समिति (SBAS) और ऑल स्कूल्स पेरेंट्स एसोसिएशन(ASPA) के नेतृत्व में किया गया.