scorecardresearch
 

अगले माह शुरू होगा सेल्‍फ ड्राइविंग कार चलाने और कार उड़ाने का कोर्स

अब एक ऐसा कोर्स शुरू हो रहा है जिसमें सेल्‍फ ड्राइविंग कार चलाने और कार उड़ाने का कोर्स क‍राया जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

कार चलाने के लिए लोग ड्राइविंग स्‍कूल जाते हैं. ये तो आपने-हमने देखा है और सुना है. पर क्‍या आप इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि अब एक ऐसा कोर्स शुरू हो रहा है जिसमें सेल्‍फ ड्राइविंग कार चलाने और कार उड़ाने का कोर्स क‍राया जाएगा.

जी हां, ऐसा कोर्स शुरू कर रहा है Udacity. ये ऑनलाइन लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है. Udacity अब सेल्‍फ ड्राइविंग कार्स पर नेनोडिग्री प्रोग्राम चला रहा है.

इस प्रोग्राम की फीस 35,400 रुपए रखी गई है. ये चार माह का कोर्स होगा. इस कोर्स में स्‍टूडेंट्स को प्रोजेक्‍ट्स बनाने होंगे. स्‍टडी टॉपिक्‍स में Bayesian Thinking, Matrices, C++ Basics, Performance and Modeling, Algorithmic Thinking शामिल होंगे. ये कोर्स 10 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगा.

बता दें कि ये पोर्टल अब फ्लाईंग कार नेनोडिग्री प्रोग्राम का करिकुलम भी डेवलेप कर रहा है. इसके लिए एरोस्‍पेस के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.

Advertisement
Advertisement