scorecardresearch
 

TLC चैनल शुरू कर रहा रियल लाइफ फियोंसे पर एक रिएलिटी शो

TLC चैनल एक नया शो शुरू करने जा रहा जिसमें दर्शकों को इंटरनेशनल डेटिंग और शादी की दुनिया में ले जाने वाला है.  शो का नाम है '90 डेज फियोंसे '. इस शो में आपको रीयल लाइफ फियोंसे दिखाई पड़ेंगे.

Advertisement
X
TLC चैनल
TLC चैनल

नया टेलीविजन शो '90 डेज फियोंसे ' दर्शकों को इंटरनेशनल डेटिंग और शादी की दुनिया में ले जाएगा. यह शो सगाई कर चुकीं चार युवतियों को 90 दिन के एक अनूठे मंगेतर वीजा का उपयोग कर अपने विदेशी मंगेतर के साथ रहने का मौका देगा.

यहां जोड़ियों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि उन्हें 90 दिन से पहले शादी करनी है या वापस घर लौटना होगा. यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी दुल्हन बनने जा रहीं ये युवतियां भाषा, संस्कृति संबंधी अड़चनों और दोस्तों एवं परिवार के संदेह को दूर कर पाती हैं या नहीं.

डिस्कवरी नेटवर्क्सद एशिया-पैसेफिक के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने एक बयान में कहा, '90 डेज फियोंसे' एक दिलचस्प सीरिज है जो उस प्यार, ड्रामा और उत्सुकता को सजीव बनाएगी जो 90 दिनों में एक जीवनसाथी चुनने में लगती है.'

आपको बता दें इस शो का प्रीमियर बुधवार को TLC चैनल पर होगा.

Advertisement
Advertisement