scorecardresearch
 

खुशखबरी: 10 साल बाद बढ़ेगी 8 लाख कॉलेज टीचर्स की सैलरी

प्रस्तावों के अनुसार एसिस्टेंट प्रोफेसर की आय में 10,390 रुपये की बढ़ोतरी होगी, 6000 रुपये का ग्रेड पे होगा. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी में 23,662 की वृद्धि‍ होगी.

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा संचालित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ाने वाले करीब 8 लाख श‍िक्षकों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि सरकार उनकी सैलरी में 22 से 28 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि, इन श‍िक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी एक दशक बाद की जा रही है.

IIT Kanpur ने 60 छात्रों को निकाला, वजह जानकर होगी हैरानी

श‍िक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए यूजीसी पैनेल द्वारा सिफारिश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सरकार ने इन सिफारिशों को लागू करने का विचार बना लिया है.

HRD मंत्रालय के वरिष्ठ अध‍िकारी ने बताया कि हालांकि एलाउंस पर फैसला बाद में होगा. 

फिर चला सुपर-30 का जादू, IIT-JEE में सभी छात्रों ने किया क्वालिफाई

प्रस्तावों के अनुसार, एक एसिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी में 6000 रुपये ग्रेड पे के साथ 10,396 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी में 23,662 रुपये की वृद्ध‍ि का अनुमान है.

Advertisement

पिछली बार श‍िक्षकों की सैलरी साल 2006 में बढ़ाई गई थी.

 

Advertisement
Advertisement