BA होम साइंस के फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम में ऐसे सवाल पूछे गए, जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, ये सवाल अटपटे नहीं थे बल्कि जिस पेपर में ये पूछे गए, वो चौंकाता है.
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को हुए होम साइंस के पेपर में मानव अधिकारों से संबंधित सवाल पूछे गए. यही नहीं, कॉलेज में पेपर फिर शुरू करना पड़ा. ऑफिस ऑफ कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन यानी COE , पंजाब यूनिवर्सिटी को हाथ से लिखे हुए पेपर को मेल करने में समय लगा और पेपर देने के लिए छात्र एक घंटे तक बैैठे रहे.
DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
क्या हुआ बवाल
सूचना के मुताबिक, ये पेपर सुबह होना था. तय समय पर 9.15 पर प्रश्न पत्र बांटे जाने के बाद छात्रों ने पाया कि सेक्शन A के दो सवालों को छोड़कर बाकी के सवाल मानव अधिकारों से संबंधित हैं. केवल वही सवाल सिलेबस के अनुसार थे जो हिंदी में थे. अंग्रेजी और पंजाबी में छपे सवाल किसी और ही सिलेबस से दिए गए थे.
इसके बाद छात्रों ने इस पर विरोध जताया. और वे एग्जामिनेशन ऑफिसर के पास पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी पंजाब यूनिवर्सिटी के COE को दी.
12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प
इसके बाद एग्जाम को एक घंटे को रद्द किया गया और दोबारा पेपर शुरू करने में एक घंटे का समय लगय गया. एक घंटे तक COE का ऑफिस हाथ से नया पेपर तैयार करता रहा. जिसे 10.15 पर मेल किया गया. दोबारा से 10.40 पर पेपर आरंभ किया गया.