scorecardresearch
 

अगले वर्ष IIT-JEE प्रवेश परीक्षा में कोई बदलाव नहीं: बोर्ड

आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने एक महत्वपूर्ण बैठक में आईआईटी-जेईई परीक्षा का पैटर्न एक और वर्ष समान बनाने रखने पर सहमति जताई.

Advertisement
X

आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने एक महत्वपूर्ण बैठक में आईआईटी-जेईई परीक्षा का पैटर्न एक और वर्ष समान बनाने रखने पर सहमति जताई.

सूत्रों ने कहा कि बोर्ड ने पिछले साल लागू हुए दो चरणों वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नये पैटर्न की विस्तृत समीक्षा की और यह पाया कि इस प्रणाली के करीबी आकलन के लिए इस पैटर्न को एक और वर्ष बनाये रखना चाहिए. जेएबी में इस प्रमुख संस्थान के विभिन्न परिसरों के प्रमुख शामिल हैं.

यह बैठक ऐसे समय हुई है जब यह खबरें हैं कि आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्यता में कुछ बदलाव किया जा सकता है. जेएबी की आईआईटी खड़गपुर में 15 सितंबर को फिर से बैठक होने की संभावना है जहां इस मुद्दे पर एक बार फिर चर्चा होगी. इस बीच, आईआईटी परिषद की बैठक तीन सितंबर को होनी है.

माना जा रहा है कि रविवार को हुई इस बैठक में अगले साल की परीक्षा की तिथियों पर भी फैसला किया गया. आईआईटी (मुख्य) परीक्षा छह अप्रैल तथा आईआईटी जेईई (एडवांस) परीक्षा 25 मई को होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement