NIT हमीरपुर में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर में मास्टर्स कोर्स के लिए 11 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं.
कोर्स में एडमिशन के लिए कुल 55 सीटें हैं, जिसमें गेट क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते है. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास संबंधित कोर्स में 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के स्टूडेंट्स के लिए 55 फीसदी अंक जरूरी हैं.
अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स www.nith.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.