लेडी श्री राम कॉलेज (LSR) में इस साल प्लेसमेंट सीजन काफी अच्छा रहा. कॉमर्स के तीसरे साल की स्टूडेंट रिया ग्रोवर को पार्थेनॉन-EY की ओर से 29 लाख सालाना का पैकेज ऑफर हुआ है. यह एक मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी है.
LSR को पिछले कुछ सालों से अच्छे प्लेसमेंट पैकेज मिले हैं. यहां सबसे ज्यादा पैकेज 2011 में इंडियन करंसी के अनुसार 32 लाख रुपये सालाना का है. जिस स्टूडेंट को यह जॉब मिली थी, वह लंदन में पोस्टेड है.
रिया ग्रोवर दिल्ली के बाराखंबा स्थित मॉडर्न स्कूल की स्टूडेंट रह चुकी हैं. रिया का कहना है कि वह कंसल्टिंग जॉब पाने के बारे में सोच रही थीं. आगे उनका लक्ष्य एमबीए करने का है. वहीं इस साल कॉलेज की 6 स्टूडेंट्स को 12 लाख सालाना से ज्यादा पैकेज वाली जॉब मिली है.