कॉलेज का नाम: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
कॉलेज का विवरण: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 2001 में की गई थी. यह भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. 2013 में इस यूनिवर्सिटी को बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड मिल चुका है. यहां करीब 25,000 से भी ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं.
फैसिलिटी: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
लैब
वाई-फाई
कम्यूनिकेशन सेंटर
हॉस्टल
हेल्थ केयर
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: जालंधर- लुधियाना जीटी रोड, फगवाड़ा, पंजाब, इंडिया-144402
ईमेंल: admissions@lpu.co.in
वेबसाइट: www.lpu.in
फोन न: 01824-404477
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में फुल टाइम बीबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. कोर्स के दौरान मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, एकाउंट्स, अर्थशास्त्र और बिजनेस से जुड़े सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
योग्यता: एडमिशन के लिए 12वीं में एकाउंट्स, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट होने चाहिए.