scorecardresearch
 

एक शख्स जो साइकिल की दुकान से हजारों करोड़ का कारोबारी बना...

एक ऐसा कारोबारी जिसने दुनिया में अपना नाम बनाने की शुरुआत बड़ी ही हम उम्र में शुरू कर दी थी. किर्लोस्कर समूह के संस्थापक साल 1869 में आज ही के रोज पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Laxmanrao Kashinath Kirloskar
Laxmanrao Kashinath Kirloskar

आज हमारे देश में किर्लोस्कर समूह एक उद्योग जगत का जाना-माना नाम है, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. किर्लोस्कर समूह की शुरुआत करने वाले लक्ष्मणराव काशीनाथ किर्लोस्कर ने किर्लोस्कर को यहां तक पहुंचाने में बहुत संघर्ष किया है. वे साल 1869 में आज ही के रोज पैदा हुए थे.

1. उन्हें मैकेनिकल सामान और पेंटिंग से बहुत लगाव था पर वे कलर ब्लाइंड थे तो पेंटिंग छोड़ दी पर मैकेनिकल ड्रॉइंग का पढ़ाई जारी रखी.

2. वे शुरुआती दिनों में 45 रुपये प्रतिमाह पर विक्टोरिया जुबली टेक्निकल इंस्टीट्यूट में बतौर असिस्टेंट टीचर काम करते थे.

3. उनका पहला उपक्रम बेलगांव में साइकिल की एक दुकान थी. जिस रोड पर यह दुकान थी, उसे आज किर्लोस्कर रोड कहते हैं.

4. वे समाज सुधारक भी थे और अछूत के विरोध में खूह काम किया.

5. उन्होंने पूर्व कैदियों को भी नाइट वॉच मैन की नौकरी दी थी.

6. साल 2015 में किर्लोस्कर समूह का कुल मार्केट कैप 9684.8 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Advertisement