scorecardresearch
 

केरल: स्‍कूल ने ग्रेड्स के आधार पर तय की बच्‍चों की स्‍कूल ड्रेस

केरल के एक स्‍कूल ने बच्‍चों के लिए ड्रेस कोर्ड निश्चित कर दिया है. जानिए क्‍यों...

Advertisement
X
Image source: Al Farooque school website
Image source: Al Farooque school website

केरल के अल फारूक इंग्लिश मीडियम स्‍कूल ने इंटेलिजेंट और वीक स्‍टूडेंट्स के लिए अलग-अलग ड्रेस कोर्ड निर्धारित कर‍ दिए हैं. स्‍कूल के इस कदम के बाद से पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बच्‍चे पढ़ाई में तेज हैं, उन्‍हें सफेद रंग की ड्रेस पहनने को कहा गया है. वहीं जो पढ़ाई में वीक हैं उन्‍हें रेड स्‍ट्राइप्‍स वाली ड्रेस पहनने को बोला गया है. 

झारखंड सरकार ने अश्लील बताकर बैन की The Adivasi Will Not Dance

स्‍कूल के इस कदम के बाद अभिभावकों ने राज्‍य शिक्षा विभाग से शिकायत लगाई है. अब ये खबरें भी आ रही हैं कि हंगामे के बाद स्‍कूल प्रशासन ने इस फैसले को वापस लिया है.

स्‍कूल ने कहा है कि ये कदम इसलिए उठाया गया जिससे पढ़ाई में कमजोर छात्रों की पहचान की जा सके और उन्‍हें मोटिवेट किया जा सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement